मुरादाबाद में ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौके पर हो गई मौत
मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में कल्लू की मौत हो गई और उसका भाई रहीसुल घायल हो गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह दुर्घटना पाकबड़ा के पास हुई।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली को मुरादाबाद- दिल्ली हाईवे पर ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्राली पर बैठे कल्लू की मृत्यु हो गई। जबकि इनका भाई रहीसुल घायल हो गए। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद चालक ट्रक को लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
संभल जिले के असमोली क्षेत्र के इटायला माफी गांव निवासी अहमद हसन के बेटे कल्लू अपने भाई रहीसुल के साथ मंगलवार की रात को ट्रैक्टर ट्राली में ईंटे लादकर मुरादाबाद उतारने जा रहे थे। जैसे ही बुधवार को तड़के करीब साढ़े तीन ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली मुरादाबाद दिल्ली मार्ग स्थित पाकबड़ा में नंदन दूध फैक्ट्री ओवरब्रिज के पास पहुंची तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही ट्राली पर सवार कल्लू और रहीसुल नीचे गिर गए। इससे दोनों घायल हो गए। चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
इलाज के दौरान कल्लू ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल रहीसुल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।