Kisan Mahapanchayat : मुरादाबाद में नरेश टिकैत, कहा- संगठित हो आंदोलन को करें मजबूत, अन्यथा आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी
Moradabad Kisan Mahapanchayat मुरादाबाद के बिलारी में आज किसानों की महापंचायत हो रही है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा के लिहाज से फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। पेयजल के लिए टैंकर के भी इंतजाम किए गए हैं।
मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Kisan Mahapanchayat। जिले के बिलारी में शुक्रवार को नए कृषि कानून विरोधी महापंचायत हुुुुई। इसमें कई जिलों के किसान शामिल हुए। महापंचायत में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी पहुंचेे। वह कुल डेढ़ घंटा रहे और 15 मिनट का संबोधन दिया। सबसे पहले गन्ना समिति परिसर में स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पहुंचे और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शांति और अनुशासन का हथियार नहीं छोड़ें, दिल्ली के आंदोलन को मजबूत करें, सरकार ने हमारे आंदोलन की जो खिल्ली उड़ाई है इससे हमारे सम्मान को ठेस पहुंची है और इसके लिए सरकार को एक दिन माफी मांगनी पड़ेगी। क्षेत्र की भीड़ को देखकर गदगद होते हुए कहा कि बड़े टिकैत साहब के समय से ही यहां के किसानों का सम्मान और स्नेह मिलता रहा है। किसानों पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसका जवाब इन्हें जनता देगी। उन्होंने कहा कि मजहब भुलाकर मनमुटाव दूर करें और सभी एकजुट हों अन्यथा आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी, इस सरकार ने किसानों के लिए समस्या खड़ी कर दी है। हमारे संगठन ने ही इस पर लगाम लगाई है, बाकी संगठन सरकार ने चुप करा दिए। गन्ना और बिजली समस्याओं पर भी बोले, कहा कि यूपी में नलकूपों का बिल बहुत महंगा है जबकि हरियाणा में बहुत कम है। यह सरकार किसानों का भला नहीं कर रही है। युवाओं को जागृत किया कि उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है वह अपनी जिम्मेदारी को समझें। कृषि कानूनों को काला कानून बताते हुए कहा कि किसानों की एकजुटता के चलते सरकार को यह वापस लेने पड़ेंगे। किसानों से कहा कि यह आपकी परीक्षा की घड़ी है इसमें सफल होना है तभी भविष्य उज्जवल होगा। उनके पहुंचते ही किसान में जोश भर गया तमाम पदाधिकारियों और स्वयं नरेश टिकैत की अपील के बाद बमुश्किल शांति व्यवस्था कायम हो पाई, इसके बाद संबोधन हो सका। महापंचायत में मौजूद सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने नरेश टिकैत को सम्मानित किया।
ये किसान नेता हुए शामिल
भारतीय किसान यूनियन की बिलारी में होने वाली महापंचायत भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत व युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत के अलावा प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता शामिल हुए।
मुरादाबाद, सम्भल समेत पांच जिलों के किसानों ने की भागीदारी
सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रांगण को बिलारी में होने राष्ट्रीय महापंचायत में मुरादाबाद, सम्भल समेत पांच जिलों के किसान शामिल हुए। सुबह नगरपालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बुलडोजर की मदद से पंचायत स्थल को समतल कराया। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी मदन मोहन चतुर्वेदी आदि ने वाहनों के पार्किंग स्थल का जायजा लिया।
भाकियू के स्वयंसेवकों ने संभाली व्यवस्था
प्रांतीय प्रमुख महासचिव विजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाकियू के स्वयंसेवक भी व्यवस्था बनाने में प्रशासन का सहयोग करते रहे। अमित चौधरी, कुंदरकी ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह, रामऔतार सिंह याद भी मौजूद रहे। महापंचायत के मुख्य तीन बिंंदुओं में कृषि अध्यादेश वापस हों, 26 जनवरी की घटना की न्यायिक जांच, निर्दोष लोगों को रिहा किया जाए, एमएसपी से कम करने वालों के खिलाफ कानून बनाकर अपराध घोषित किया जाना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।