राज्यमंत्री गुलाब देवी के पति की फेसबुक आइडी हैक, मैसेज भेजकर मांगे रुपये Sambhal News
फेसबुक आइडी के जरिये कई लोगों से मांगे रुपये। राज्यमंत्री के पति के पास जब लोगों का फोन आया तब मामले की हो पाई जानकारी।
सम्भल, जेएनएन। प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री गुलाब देवी के पति रामपाल ङ्क्षसह की फेसबुक आइडी हैक करके लोगों से रुपये मांगे जा रहे हैं। जब उनके पास लोगों के फोन पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही उन्होंने अपनी आइडी को ब्लाक करा दिया है। उनकी आइडी दो दिन पहले हैक की गई थी।
हैकर्स ने भेजा मैसेज
इस बीच सोमवार शाम इलाहाबाद बैंक के प्रबंधक मुहल्ला शक्तिनगर निवासी राकेश कुमार गुप्ता की भी आइडी की हैक कर ली गई। हैकर्स ने सबसे पहले भाजपा नेता डॉ. अमित वाष्र्णेय को मैसेज भेजा। उनसे रुपये खाते में डालने की बात कही। उन्होंने शाखा प्रबंधक के घर पर पहुंचकर रुपये देने की बात कही तो मना कर दिया। इसके बाद उन्हें शक हुआ था तो शाखा प्रबंधक से बात की। तब जाकर उन्हें मामले की जानकारी मिली। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
शिक्षिका ने आइडी को बंद कराया
इससे पहले एनकेबीएमजी डिग्री कालेज की शिक्षिका डॉ. सुमिता शर्मा की भी फेसबुक आइडी हैक कर ली थी। उनकी आइडी के माध्यम से अपने बेटे की तबीयत खराब बताकर रुपये मांगने शुरू कर दिए। जब लोगों शक हुआ तो उन्होंने शिक्षिका को फोन किया। इसके बाद शिक्षिका ने आइडी को बंद कराया और मामले की तहरीर पुलिस को दी।
मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। प्रभारी निरीक्षक रविवार को छूट्टी पर गए हैं। अगर ऐसा हुआ है तो मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।
ध्रुव कुमार, कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक चन्दौसी
दो दिन पहले मेरी फेसबुक आइडी को हैक कर लिया गया था। लोगों से रुपये मांगे गए। जिन लोगों से रुपये मांगे गए, उनका फोन जब मेरे पास आया तब मुझे जानकारी हुई। तहरीर पुलिस को दे दी गई है। अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस से बात की जाएगी।
रामपाल सिंह, राज्यमंत्री गुलाब देवी के पति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।