कलियर शरीफ उर्स के लिए रुड़की में रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें
जागरण संवाददाता मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन कलियर शरीफ उर्स में जाने वाले यात्रियों की स

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : मंडल रेल प्रशासन कलियर शरीफ उर्स में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रुड़की स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज करने जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए 14 से 22 अक्टूबर तक अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे।
रुड़की स्टेशन के पास देवबंद में प्रत्येक साल कलियर शरीफ उर्स का आयोजन किया जाता है। यहां कोरोना से पहले देश के विभिन्न कोने से ट्रेनों द्वारा पांच हजार से अधिक यात्री आते थे। इसके अलावा प्रत्येक साल पाकिस्तान व अन्य देश के नागरिक भी उर्स में शामिल होने आते हैं। विदेश से आने वाले यात्री दिल्ली या कोलकता से ट्रेन द्वारा रुड़की तक पहुंचते हैं। इस साल कलियर शरीफ का उर्स 14 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। उर्स के आयोजक की सूचना पर मंडल रेल प्रशासन ने रुड़की स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए तैयारी शुरू कर दी है। रुड़की में एक जनरल टिकट काउंटर है, अब यहां तीन अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे। इसी तरह से आरक्षण टिकट के लिए एक काउंटर है, जिसे बढ़ाकर दो किया जाना है। मंडल भर से 15 रेल कर्मचारियों को तैनात किया जाना है।
रुड़की से केवल मुरादाबाद-सहानरपुर पैसेंजर और देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर चलती हैं। उर्स के समय मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में सबसे अधिक भीड़ होने की संभावना है। रुड़की स्टेशन से बिहार, पंजाब, जम्मूतवी के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती हैं, लेकिन कुछ ही ट्रेनों का यहां ठहराव है। रेल प्रशासन उर्स के दौरान अर्चना एक्सप्रेस, अकाल तख्त एक्सप्रेस, अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, एनजेपी एक्सप्रेस, जनसेवा, जननायक एक्सप्रेस का रुड़की में दो मिनट का स्टापेज करेगा। एक्सप्रेस ट्रेनों में कंफर्म आरक्षण टिकट वाले को सफर करने की अनुमति होगी।
प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि कलियर शरीफ उर्स के लिए रुकड़ी में अतिरिक्त काउंटर खोले जाएंगे और कई ट्रेनों का दो मिनट रुड़की में ठहराव किया जाना प्रस्तावित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।