Amroha News: अब देसी शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नष्ट कराई गई 27 लाख रुपये से अधिक की शराब
Bulldozers run on liquor bottles in Amroha क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक रवि शंकर गुप्ता के मुताबिक स्थानीय शराब के गोदाम में पिछले चार साल से 1127 पेटी देसी शराब की रखी थी जो पीने योग्य नहीं होने की वजह से अब उसे नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।

अमरोहा, जागरण संवाददाता। Bulldozers run on liquor bottles in Amroha: योगी सरकार में अतिक्रमणकारियों और अवैध कब्जा करने वालों पर बुलडोजर चलना अब आम बात हो गई है। हालांकि, अमरोहा में बुलडोजर एक खास वजह से चर्चा में है। इस बार बुलडोजर अतिक्रमण पर नहीं बल्कि देसी शराब पर चला है। हालांकि, यह कार्रवाई किसी गलत काम के लिए नहीं की गई बल्कि एक्सपायर शराब को नष्ट कराने के लिए हुई है।
गजरौला में आबकारी विभाग के साथ-साथ प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में 27 लाख रुपये से अधिक की देसी शराब को नष्ट कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। यह सभी शराब बुलडोजर (बैकहो लोडर) के माध्यम से गड्ढा खोदवाने के बाद नष्ट कराई।
क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक रवि शंकर गुप्ता के मुताबिक स्थानीय शराब के गोदाम में पिछले चार साल से 1127 पेटी देसी शराब की रखी थी जो, पीने योग्य नहीं होने की वजह से अब उसे नष्ट कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर इस शराब को नष्ट कराने के लिए डिप्टी आबकारी आयुक्त आरके सिन्हा की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया।
कमेटी में जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्रा, एसडीएम धनौरा अरुण कुमार, आबकारी इंस्पेक्टर नौगावां आनंद विक्रम सिंह, आबकारी इंस्पेक्टर हसनपुर समेत कई लोगों को इस कमेटी का सदस्य बनाया गया। जिनकी मौजूदगी में मंगलवार को यह शराब नाईपुरा स्थित गोदाम से उठाकर मंडी धनौरा मार्ग पर नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास बुलडोजर के माध्यम से एक गड्ढा खोदवाया। फिर वीडियो ग्राफी कराते हुए सभी शराब को नष्ट करा दिया। इस शराब की कीमत 27 लाख 61 हजार 488 रुपये थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।