Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी समेत हर कोई इनकी कारों का दीवाना

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 10 Feb 2019 03:30 PM (IST)

    वर्ष 1971 में आई राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म मेरे जीवन साथीÓ का एक गाना बेहद मशहूर हुआ था। गाना था- चला जाता हूं, किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए...। इस गाने के फिल्मांकन में जिस कार का इस्तेमाल हुआ, वह आज भी मुरादाबाद, उप्र में अपने जलवे बिखेर रही है।

    फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी समेत हर कोई इनकी कारों का दीवाना

    मुरादाबाद (अनुज मिश्र)। वर्ष 1971 में आई राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म 'मेरे जीवन साथी का एक गाना बेहद मशहूर हुआ था। गाना था- चला जाता हूं, किसी की धुन में, धड़कते दिल के तराने लिए...। इस गाने के फिल्मांकन में जिस कार का इस्तेमाल हुआ, वह आज भी मुरादाबाद, उप्र में अपने जलवे बिखेर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश खन्ना की फिल्म में इस्तेमाल हुई थी इनकी कार

    1960 मॉडल की फिएट 1200 क्रैंबियोले टू सीटर स्पाइडर इटैलियन स्पोर्ट्स कार की चमक आज भी ऐसी बनी हुई है कि नई कार उसके सामने शरमा जाए। रंग जरूर बदल गया। फिल्म के दौरान यह पीले रंग की थी, जिस पर बाद में लाल रंग चढ़ा दिया गया। दरअसल, मुरादाबाद के बिलारी के रहने वाले साहू सुनील सहाय नाम के जिस व्यक्ति के पास यह कार है, वह पुरानी कारों के शौकीन हैं। कारों का रखरखाव ऐसा कि अच्छे-अच्छे शो रूम में भी ऐसी व्यवस्था देखने को नहीं मिलेगी। साहू सुनील सहाय के पास चार विंटेज कारेंं थीं, जिसमें 1959 मॉडल की जर्मन मर्सिडीज बेंज, 1957 मॉडल की टू सीटर मॉर्गन रोड्सटर, 1939 मॉडल की सिंगल नाइन रोड्सटर और 1962 मॉडल की 190डी मर्सिडीज कार शामिल हैं। इनमें से तीन कार आज भी उनके पास हैं। उनकी 190डी मर्सिडीज पर जब मायानगरी के डायरेक्टर फारुकधोधी की नजर पड़ी तो उन्होंने सुनील सहाय से कार बदलने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने उस कार के बदले फिएट 1200 क्रैंबियोले टू सीटर स्पाइडर इटैलियन स्पोर्ट्स कार देने की बात कही। इसी कार में मेरे जीवन साथी फिल्म का गीत फिल्माया गया था।

    शाहरुख खान की पत्नी खरीद चुकी हैं इनसे मॉर्गन रोड्सटर कार

    बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान की नजर जब सुनील की मॉर्गन रोड्सटर कार पर पड़ी, तो उन्होंने मशहूर ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन से कार लेने की इच्छा जताई। दरअसल उस वक्त कार टूटू धवन के शोरूम में थी। इसके बाद उन्होंने सुनील से पूरी बात बताई। उन्होंने शाहरुख खान को कार बेच दी। यह कार वर्तमान में गौरी खान के इंटीरियर शोरूम की शोभा बढ़ा रही है। सुनील सहाय राजनीतिक परिवेश से ताल्लुक रखते हैं। उनके दाद साहू हरसहाय विधायक और पिता साहू प्रेम सहाय अवैतनिक मैजिस्ट्रेट थे। सुनील शुरू से ही विंटेज कारें रखने के शौकीन थे। विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब ऑफ इंडिया (वीसीसीआइ) की ओर से आयोजित होने वाली स्टेट्समैन विंटेज एंड क्लासिक कार रैली में भी वह हर साल हिस्सा लेते हैं। हेरिटेज मोटरिंग क्लब ऑफ इंडिया (एचएनसीआइ) के वह संस्थापक सदस्य भी हैं।