करंट से झुलसे मजदूर की उपचार के दौरान मौत
मुरादाबाद जेएनएन डिलारी थाना क्षेत्र के गाव बुधनपुर में करंट से झुलसे मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मुरादाबाद, जेएनएन : डिलारी थाना क्षेत्र के गाव बुधनपुर में करंट से झुलसे मजदूर की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजन ने थाने में तहरीर देकर गांव के इलियास पर हत्या का आरोप लगाया है।
गाव बुधनपुर निवासी जाहिद (40) गाव के ही इलियास के घर राजमिस्त्री के साथ मजदूरी कर रहा था। काम करते समय बिजली का करंट लग लगया जिससे मजदूर बुरी तरह झुलस गया। स्वजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल टिकारी ले गए। हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। स्वजन ने जाहिद को उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के स्वजन ने डिलारी थाने में तहरीर देकर बताया कि इलियास ने रंजिशन जाहिद को जान से मारने की नियत से करंट लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।