मुरादाबाद में कल से चलेंगी इलेक्ट्रिक सिटी बसें, 10 रुपये में कर सकेंगे सफर, देखें किराया सूची
अधिकारी लाकड़ी फाजलपुर में बनाए गए सिटी बस के डिपो का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां बसों को चार्ज करने मरम्मत करने सफाई करने आदि की व्यवस्था को देखा। बस के चालक बस उपलब्ध कराने वाली एजेंसी की ओर से ही तैनात किए जाएंगे।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। महानगर में मंगलवार से इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू होने जा रहा है। एसी सिटी बस का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम 40 रुपये निर्धारित किया गया है। आठ एसी बसें सोमवार को मुरादाबाद पहुंच जाएंगी। इनके संचालन के लिए तीन रूट निर्धारित किए गए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से सूचना मिली कि मुख्यमंत्री चार जनवरी को वर्चुअल इलेक्ट्रिक सिटी बसों का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तत्काल प्रबंधन निदेशक व क्षेत्रीय प्रबंधक को तैयारी करने के आदेश दिए।
अधिकारी लाकड़ी फाजलपुर में बनाए गए सिटी बस के डिपो का निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां बसों को चार्ज करने, मरम्मत करने, सफाई करने आदि की व्यवस्था को देखा। बस के चालक बस उपलब्ध कराने वाली एजेंसी की ओर से ही तैनात किए जाएंगे। अभी तक परिचालकों की तैनाती नहीं की गई है। फिलहाल रोडवेज के परिचालक सिटी बस में तैनात किए जाएंगे। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक मुरादाबाद व पीतलनगरी से छह-छह परिचालक उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। लखनऊ से आठ इलेक्ट्रिक बस सोमवार को मुरादाबाद पहुंच जाएंगी। बसों के संचालन के लिए मार्ग तय करने के लिए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें तीन मार्ग प्रस्तावित किए गए हैं। जिनमें एक रूट पर बसें टीएमयू के आगे से चलकर मुरादाबाद शहर में आएंगी और रामपुर दोराहा तक जाएंगी। दूसरे रूट पर कांठ रोड के भटावली से चलकर शहर में आएंगी और हनुमान मूर्ति तक जाएंगी। तीसरे रूट की बसें दलपतपुर से चलकर काशीपुर दोराहा तक चलेंगी। भटवाली, टीएमयू से शहर के विभिन्न स्थानों के लिए सिटी बसें चलाई जानी हैं। इलेक्ट्रिक सिटी बस पूरी तरह से एसी है। इसका किराया भी निर्धारित किया है। इसमें सफर करने के लिए तीन किलो मीटर तक 10 रुपये, छह किलो मीटर तक 15 रुपये, दस किलो मीटर तक बीस रुपये, 14 किलो मीटर तक 25 रुपये, 19 किलोमीटर तक 30 रुपये, 24 किलोमीटर तक 35 रुपये और 30 किलोमीटर तक 40 रुपये किराया देना होगा। मंडलायुक्त ने बताया कि बसों का संचालन करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को बसें मुरादाबाद पहुंच जाएंगी और मंगलवार को झंडी दिखा दी जाएगी। सिटी बस के प्रबंधन निदेशक व क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक चौधरी ने बताया कि चार जनवरी से इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन शुरू किया जाना है। फिलहाल तीन मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। इन बसों की समय सारणी सोमवार को तय की जाएगी।
प्रदूषण मुक्त होगा बसों का संचालन : इलेक्ट्रिक बस होने के कारण इनसे प्रदूषण नहीं के बराबर रहेगा। प्रत्येक बस में तीस सीटें लगी हैं। बस एक बार में तीस यात्री लेकर चलेंगी। लोगों को बसों का लंबा इंतजार न करने पड़े, इसको ध्यान में रखते हुए स्टापेज और समय सारणी बनाई जाएगी। ये बसें आरामदायक होने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भी तैयार की गई। इनमें चढ़ने के लिए पायदान नीचे बनाए गए हैं, ताकि बच्चे महिला और बुजुर्ग आसानी से चढ़ सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।