Moradabad: छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें चला रहे मालगाड़ी के चालक, रेल मंडल की 29 मालगाड़ियां रास्ते में खड़ीं
मुरादाबाद में प्रतिदिन औसत 184 नियमित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इसी तरह से औसत दो सौ से 225 तक मालगाड़ियां चलती हैं। ट्रेनों व मालागड़ियों ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। चालक के अभाव में मालगाड़ी चलाना कठिन हो गया है। जिससे 29 मालगाड़ी रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर खड़ी हैं। मालगाड़ियों के चालक द्वारा छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कराया जा रहा है। जिसके चलते मालगाड़ियों के पहिए थम गए हैं।
मुरादाबाद रेल मंडल में 200 से अधिक मालगाड़ी
मुरादाबाद में प्रतिदिन औसत 184 नियमित एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें चलती हैं। इसी तरह से औसत दो सौ से 225 तक मालगाड़ियां चलती हैं। ट्रेनों व मालागड़ियों को चलाने के लिए गार्ड नहीं हैं, इसलिए अधिकतर मालगाड़ी बिना गार्ड के ही चलाई जा रही हैं। 45 प्रशिक्षित चालक व सहायक चालक मिले हैं, जिनके द्वारा ट्रेनों व मालगाड़ी का संचालन किया जाता है। छठ पूजा की बढ़ते भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन 42 छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है।
पूजा स्पेशल ट्रेनों को प्रमुखता से चलाने का आदेश
रेलवे बोर्ड का आदेश है कि पूजा स्पेशल ट्रेनों को प्रमुखता के साथ चलाएं। चालक की कमी के कारण मालगाड़ी के चालकों को पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के लिए लगा दिया गया है। जिसके कारण बुधवार दोपहर तक रेल मंडल के विभिन्न स्थानों पर 29 मालगाड़ी खड़ी थीं। इन्हें चलाने के लिए चालक की व्यवस्था करने का प्रयास किया जा रहा है।
मालगाड़ी का संचालन न होने से प्रभावित हो रही ढुलाई
मालगाड़ी के संचालन नहीं होने से माल ढुलाई प्रभावित हो रही है। रेल प्रशासन पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करने पर विचार कर रहा है, जिससे पैसेंजर ट्रेनों के चालकों से मालगाड़ी को चलवाया जा सके। दीपावली के वापसी भीड़ व भैया दूज के कारण पैसेंजर ट्रेनों को निरस्त करने में समस्या बनी हुई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।