मुरादाबाद में 14 नवंबर से शुरू होगा दीवान शुगर मिल का पेराई सत्र, 70 गन्ना केंद्र बनाए गए
मुरादाबाद के दीवान शुगर मिल अगवानपुर का पेराई सत्र अब 10 नवंबर की जगह 14 नवंबर से शुरू होगा। शुगर मिल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। समिति क्षेत्र में 70 गन्ना खरीद केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को इंडेंट की सूचना मिलने पर ही गन्ना आपूर्ति करने की सलाह दी गई है। 12 नवंबर से तोल शुरू हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। दीवान शुगर मिल अगवानपुर का पैराई सत्र अब 10 नवंबर के बजाय 14 नवंबर से शुरू होगा। शुगर मिल ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं।
दीवान शुगर मिल अगवानपुर का पैराई सत्र 10 नवंबर से होने तथा इसका इंडेंड 6 नवंबर को जारी होने की संभावनाएं सहकारी समिति कांठ द्वारा व्यक्त की गई थीं। अगवानपुर शुगर मिल के वरिष्ठ ज्येष्ठ निरीक्षक सीराज मलिक एवं समिति सचिव खेत सिंह ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि अगवानपुर शुगर मिल अब 10 नवंबर के स्थान पर 14 नवंबर से पैराई सत्र शुरू हो जाएगा।
जिसका इंडेंड 10 नवंबर को जारी होगा। समिति क्षेत्र के अंतर्गत स्योहारा एवं रानी नांगल तीनों शुगर मिलें आती हैं जिनके खरीद के लिए तहसील क्षेत्र में 70 केंद्र एवं निर्धारित किए गए हैं। अगवानपुर शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति के लिए 70 गन्ना खरीद केंद्र एवं एक मिल गेट बनाया गया हैं।
समिति सचिव ने बताया कि किसान इंडेंड की सूचना आने पर ही किसान गन्ना आपूर्ति की तैयारी करें और आगामी 12 नवंबर से तोल शुरू हो जाएगी। ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक ने बताया कि किसानों द्वारा रखी गई समस्याओं का ध्यान में रखते हुए गन्ना खरीद केंद्रों के अलावा समस्त सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।