UP Board Result 2019 : अमरोहा में उम्मे हनी इंटर और प्रशांत कुमार हाईस्कूल में जिला टॉपर
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने से छात्र-छात्राओं में हर्ष की लहर है। जनपद अमरोहा में इंटर में उम्मे हनी 88.40 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया।
मुरादाबाद । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जनपद अमरोहा में इंटर में उम्मे हनी 88.40 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉप किया। उम्मे हनी केबीएम इंटर कॉलेज अमरोहा का छात्र है। यश पीआईसी गजरौला हरीश शर्मा 86.00 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर और एएनडीपी इंटर कालेज बछराऊं से अनु 85.60 प्रतिशत अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहीं । इसी प्रकार से हाईस्कूल में प्रशांत कुमार 92.33 प्रतिशत पाकर जनपद टॉप किया। प्रशांत एएसएम बाल विद्यामंदिर इंटर कालेज देहात के छात्र हैं । इसी प्रकार से श्री नारायण स्मारक इंटर कालेज गजरौला से रश्मिी कुमारी 91.17 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान और एएनडीपी इंटर कॉलेज बछरायूं से कंचन 90.83 प्रतिशत पाकर तीसरे स्थान पर रहीं।
जनपद की टॉपटेन सूची में गजरौला के सात बच्चों ने बनाई जगह
यूपी बोर्ड के परिणाम घोषित होने के बाद अमरोहा जनपद टॉप टेन सूची में गजरौला के होनहार भी चमक गए। यहां की 7 विद्यार्थियों ने टॉप टेन सूची में जगह बनाई है। गजरौला के नारायण स्मारक इंटर कॉलेज की दसवीं की छात्रा रश्मि सैनी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह यश पब्लिक इंटर कॉलेज के 12वीं के छात्र हर्ष शर्मा ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। नवचेतना इंटर कॉलेज की 10वीं की छात्रा वर्षि्ट शर्मा ने छठा स्थान प्राप्त किया है। अफजलपुर लूट के नेहा इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा पूजा देवी ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। एचसीएम इंटर कॉलेज के छात्र सरफराज ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह नवचेतना इंटर कॉलेज की मुनीराम ने भी सातवें स्थान प्राप्त किया। नारायण स्मारक के दसवीं के छात्र उधम सिंह ने भी आठवां स्थान प्राप्त किया है।
अमरोहा के हाईस्कूल के टॉपर
रैंक छात्र/छात्रा का नाम प्राप्त अंक (फीसद) कालेज का नाम
१ प्रशांत ९२.३३ एएसएम बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, खाता
२ रश्मि कुमारी ९१.१७ श्री नरायन स्मारक इंटर कालेज, गजरौला
३ कंचन ९०.८३ एएनडीपी इंटर कालेज, बछरायूं
४ दिवेश ९०.६७ एएसएम बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, खाता
५ सजल देव ९०.१७ एसएसए इंटर कालेज, अमरोहा
६ हरमीत कौर ९० आरएसएम सिख इंटर कालेज, खंडसाल कला
७ शिवांगी ८९.८३ आरएसएम सिख इंटर कालेज, खंडसाल कला
७ वरुण यादव ८९.८३ एसएसए इंटर कालेज, अमरोहा
७ दीपांशी आर्या ८९.८३ एमके विद्यापीठ इंटर कालेज, चकारसी
८ नितिन कुमार ८९.६७ आरएसएम सिख इंटर कालेज, खंडसाल कला
८ उधम सिंह ८९.६७ श्री नरायन स्मारक इंटर कालेज, गजरौला
९ प्रशांत कुमार ८९.५० एसपीएलडीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज, हसनपुर
१० आलोक कुमार ८९.३३ एसएसए इंटर कालेज, अमरोहा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।