Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍नी की घिनौनी साजिश, अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की करा दी हत्‍या

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jul 2020 02:35 PM (IST)

    Disgusting consipiracy of wife अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए एक पत्नी ने घिनौनी साजिश रच डाली। पुलिस ने राजफाश किया तो सभी हैरान रह गए।

    पत्‍नी की घिनौनी साजिश, अवैध संबंध में बाधक बन रहे पति की करा दी हत्‍या

    मुरादाबाद। थाना मूंढापांडे क्षेत्र के हरसेनपुर गांव में एक युवक की  पत्नी ने अपने  दो दोस्तों के साथ मिलकर हत्या करा दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

    हरसेनपुर गांव निवासी सुखपाल मजदूरी करता था । पुलिस के मुताबिक  क्षेत्र के खाईखेड़ा गांव निवासी  उसके बहनोई राजीव कुमार  और गोविंद नगर कटघर के रहने वाले राजकुमार से  सुखपाल की पत्नी के  संबंध हो गए  थे। तीनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बना ली। चार दिन पहले  पत्नी सुखपाल को लेकर राजीव के घर खाईखेड़ा चली गई। राजकुमार भी पहुंच गया। तीनों ने सुखपाल को हत्या करने की योजना बनाई और आमी तोडऩे के बहाने दो दिन पहले सुखपाल को राजकुमार और राजीव जंगल में ले गए ।वहां बनियावाला गांव के पास सुखपाल की चाकू से हत्या करने के बाद शव फेंक दिया। गुरुवार को सुखपाल का शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सारी कहानी खुल गई। प्रभारी निरीक्षक मूंढापांडे नवाब सिंह ने बताया कि सुखपाल की पत्नी ने राजीव और राज कुमार के साथ मिलकर हत्या कराई है। इन दोनों से मंजू के संबंध थे। सुखपाल दोनों को घर आने पर आपत्ति करता था। इसी बात को लेकर दोनों परेशान थे। रास्ते से हटाने के लिए सुखपाल की हत्या कराई गई है। दोनों खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेजने की तैयारी चल रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मनाक चेहरा सामने आया तो मच गई हलचल 

    पुलिस की ओर से वारदात का पर्दाफाश करने के बाद हर कोई हैरान है। दरसअल एक बार तो गांव के लोगों को भी लगा था कि हत्या की वजह कुछ और है लेकिन अवैध संबंध की बात सामने आते ही सभी चौंक गए। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।