Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल सीएए पर जनता को करेंगे जागरूक Moradabad news

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 10:40 AM (IST)

    उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पांच जनवरी रविवार को मुरादाबाद में नागरिकता संशोधन एक्ट के बारे में जनता को जागरूक करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल सीएए पर जनता को करेंगे जागरूक Moradabad news

    मुरादाबाद। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पांच जनवरी रविवार को मुरादाबाद आएंगे। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए जनसंपर्क करेंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ने दी है। बताया है कि सीएए के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा द्वारा पांच जनवरी को राज्य एवं जिला मुख्यालयों पर जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मुरादाबाद में सीएए के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कार्यक्रम तय हुआ है। पांच जनवरी को मुरादाबाद पहुंचकर केशव प्रसाद मौर्य सीएए के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इसके अलावा पश्चिमी क्षेत्र में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मेरठ में जनसंपर्क कर लोगों को जागरूक करेंगे। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर, प्रदेश के महामंत्री संगठन सुनील बंसल एवं प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक गौतमबुद्ध नगर, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर, प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप अमरोहा, कपिल देव अग्रवाल बिजनौर, अशोक कटारिया बुलंदशहर, धर्म सिंह सैनी बागपत, सांसद राजेंद्र अग्रवाल हापुड़ में जनसंपर्क करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें