Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Fog In UP: कोहरे का असर बढ़ा, मुरादाबाद में 35 ट्रेनों का संचालन प्रभावित; दो से आठ घंटे देरी से चली ट्रेनें

    Updated: Wed, 27 Dec 2023 08:59 PM (IST)

    मंगलवार की रात 12 बजे से मंडल के 153 स्टेशनों के क्षेत्रों में घना कोहरा छा गया था। इसमें सौ स्टेशनों पर काफी घना कोहरा छाने से ट्रेन संचालन करना कठिन हो गया था। कोहरे का असर मंडल भर में सुबह आठ बजे तक रहा। मुरादाबाद रेल मंडल के अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर अंबाला दिल्ली व लखनऊ रेल मंडल के क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही।

    Hero Image
    कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा असर।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। कोहरे ने धीरे-धीरे ट्रेनों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जहां करीब दर्जन भर ट्रेनें मुरादाबाद जंक्शन देरी से पहुंचीं थीं, वहीं बुधवार को यह संख्या बढ़कर 35 हो गई। यही नहीं, ट्रेनों की देरी के घंटे भी बढ़े। मंगलवार को जहां अधिकतम तीन घंटे तक गाड़ियां लेट थीं, वहीं बुधवार को यह समय आठ घंटे तक रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार की रात 12 बजे से मंडल के 153 स्टेशनों के क्षेत्रों में घना कोहरा छा गया था। इसमें सौ स्टेशनों पर काफी घना कोहरा छाने से ट्रेन संचालन करना कठिन हो गया था। कोहरे का असर मंडल भर में सुबह आठ बजे तक रहा। मुरादाबाद रेल मंडल के अलावा उत्तर रेलवे के फिरोजपुर, अंबाला, दिल्ली व लखनऊ रेल मंडल के क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही। इस कारण मुख्य रेल मार्ग पर ट्रेनों को 60 व ब्रांच रेललाइन पर 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गुजारा गया।

    जहां कम कोहरा था, वहां ट्रेनों की गति 80 किमी प्रतिघंटा रखी गई। ये ट्रेनें रहीं लेट बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस मुरादाबाद से सुबह निर्धारित समय 6:45 बजे चली और नई दिल्ली निर्धारित 3:20 घंटे के बजाय पांच घंटे से अधिक देरी से पहुंची।

    इसके अलावा सियालदाह एक्सप्रेस आठ घंटे, अवध असम एक्सप्रेस पांच घंटे, जलियावालां बाग एक्सप्रेस चार घंटे, कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस तीन घंटे, गरीब रथ एक्सप्रेस तीन घंटे, अमृतसर-एनजेली एक्सप्रेस दो घंटे, लखनऊ मेल तीन घंटे समेत 35 ट्रेनें काफी लेट रहीं।