Move to Jagran APP

Moradabad में कम नहीं हो रहा Dengue का प्रकोप, नए सात मरीज मिलने के साथ जनपद में हो गए 539 मरीज

Dengue Cases in Moradabad मुरादाबाद जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सोमवार को भी सात डेंगू के नए मरीज मिले हैं। अब जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 539 पहुंच गया है। शहर में जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

By Mehandi HasanEdited By: Samanvay PandeyPublished: Tue, 29 Nov 2022 09:39 AM (IST)Updated: Tue, 29 Nov 2022 09:39 AM (IST)
Moradabad में कम नहीं हो रहा Dengue का प्रकोप, नए सात मरीज मिलने के साथ जनपद में हो गए 539 मरीज
Dengue Cases in Moradabad : प्रतिदिन डेंगू के मरीज मिलने से मच रही खलबली

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Dengue Cases in Moradabad : मुरादाबाद जिले में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। सोमवार को भी सात डेंगू के नए मरीज मिले हैं। अब जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 539 पहुंच गया है। मलेरिया विभाग दावे कर रहा है कि शहर में जगह-जगह एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। 

loksabha election banner

एंटी लार्वा का हो रहा छिड़काव

मुरादाबाद शहर की घनी आबादी के साथ ही पाॅॅश कालोनियों में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को सिविल लाइन, एकता विहार, मुहल्ला बारादरी, लाइनपार, बिलारी, जिला अस्पताल के कर्मचारी समेत सात लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मलेरिया विभाग के अधिकारी और निरीक्षक दावा कर रहे हैं कि एंटी लार्वा छिड़काव की व्यवस्थाएं भरपूर हैं। क्षेत्रवार एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

देहात क्षेत्र में शहर से ज्यादा स्थिति गंभीर

वहीं देहात क्षेत्रों में तो शहर से भी बुरी स्थिति है। बुखार और डेंगू के मरीज निकल रहे हैं। गांव-गांव में बुखार के मरीज भरे हुए हैं। झोलाछाप मरीजों को डेंगू का डर दिखाकर उपचार कर रहे हैं। मरीज की स्थिति गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

डेंगू से बचाव के लिए क्या करें

  • फुल आस्तीन के कपड़े पहने
  • मच्छरदानी का प्रयोग करें
  • घर के आसपास और अंदर पानी जमा न होने दें
  • बुखार आने के तीसरे दिन डेंगू की जांच अवश्य कराए
  • शरीर में पानी की कमी न होने दें

इस नंबर पर करें संपर्क

डेंगू या बुखार के मरीज हैं तो वह 0591-2412278 पर संपर्क कर सकते हैं। आपकी सूचना दर्ज करने के फौरन बाद आपसे स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क करेगी। आपके आसपास भी कोई मरीज हो तो भी सूचना दें।

क्या कहते हैं चिकित्सा अधिकारी

मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी गर्ग ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल और सीएचसी-पीएचसी पर भी मरीजों की जांच की व्यवस्था है। दो दिन से अधिक बुखार होने पर फौरन चिकित्सक से परामर्श करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.