Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में भगवान चित्रगुप्त के नाम पर चौक बनवाने के ल‍िए उठाई आवाज, एडीएम सिटी से की मुलाकात

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jul 2021 01:58 PM (IST)

    कायस्थ महासंगम ने बुधवार को कलक्ट्रेट में एडीएम सिटी से मुलाकात कर चित्रगुप्त महाराज के नाम से शहर में चौक बनवाने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष लविन भटनागर ने कहा कि चित्रगुप्त महाराजा के नाम से चौक बनवाने से कायस्थ समाज हमेशा आभारी रहेगा।

    Hero Image
    आरपी सक्सेना, चंद्र किशोर भटनागर, अतुल सक्सेना आदि रहे।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। कायस्थ महासंगम ने बुधवार को कलक्ट्रेट में एडीएम सिटी से मुलाकात कर चित्रगुप्त महाराज के नाम से शहर में चौक बनवाने की मांग की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन बॉबी सक्सेना ने बताया कि हनुमान मूर्ति चौराहा, पीलीकोठी चौराहा, प्रकाश नगर चौराहा में से किसी भी एक चौराहे का नाम रखा जा सकता है। जिला अध्यक्ष लविन भटनागर ने कहा कि चित्रगुप्त महाराजा के नाम से चौक बनवाने से कायस्थ समाज हमेशा आभारी रहेगा। इसमें विजय सक्सेना, आरपी सक्सेना, चंद्र किशोर भटनागर, अतुल सक्सेना आदि रहे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीटीई को भोजन उपलब्ध कराने की मांग : नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने डीआरएम व सीनियर डीसीएम से मिले और लखनऊ रेस्ट हाउस में बाहर से आने वाले टीटीई को भोजन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद मंडल से लखनऊ जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में मुरादाबाद के स्टाफ होते हैं। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ में मुरादाबाद रेल मंडल से जाने वाले टीटीई के विश्राम के लिए रेस्ट हाउस बनाया है। यहां पहले टीटीई को भोजन उपलब्ध कराने के लिए कैंटीन थी, ज‍िसे बंद कर दिया गया है। ड्यूटी पर पहुंचने वाले टीटीई को भोजन करने स्टेशन से बाहर जाना पड़ता है। रात दस बजे के बाद आने वाले टीटीई को भोजन तक नहीं मिलता है। उन्होंने दोनों अधिकारियों से मांग की कि लखनऊ रेस्ट हाउस में बंद पड़े कैंटीन को शीघ्र चालू कराया जाए।

    पौधारोपण कर द‍िया हरियाली का संदेश : वन महोत्सव सप्ताह के तहत सामाजिक संगठन और क्लबों द्वारा पौधरोपण किया रहा है। इनरव्हील क्लब सेंट्रल की ओर से पौधरोपण किया गया। सभी सदस्यों ने अपने-अपने घरों में पौधे रोपित करने के साथ ही उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान बताया गया कि पेड़-पौधों से आक्सीजन मिलती है। इसके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर रोपित करें। इसमें पौधरोपण में पल्लवी रस्तोगी, पायल रस्तोगी, प्रीति विश्नोई, रुचि अग्रवाल, शिवानी जिंदल, दीपिका बंसल, श्वेता अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, वृति ग्रोवर, मेघा अरोरा, गरिमा अग्रवाल, सुषमा गर्ग, पारुल शर्मा रहीं।

    comedy show banner
    comedy show banner