मुरादाबाद से जल्द मिलना शुरू होगी दिल्ली और लखनऊ की फ्लाइट, मूंढापांडे हवाई पट्टी का काम पूरा, उड़ान की एनओसी दाखिल
Flight for Delhi and Lucknow from Moradabad Soon मूंढापांडे हवाई पट्टी से दिल्ली लखनऊ और प्रयागराज के लिए हवाई उड़ान सेवा का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। हवाई पट्टी में निर्माण निगम के साथ ही अन्य विभागों ने काम पूरा कर दिया है।

मुरादाबाद, जेएनएन। Flight for Delhi and Lucknow from Moradabad Soon : मूंढापांडे हवाई पट्टी से दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज के लिए हवाई उड़ान सेवा का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। हवाई पट्टी में निर्माण निगम के साथ ही अन्य विभागों ने काम पूरा कर दिया है। वहीं, हवाई पट्टी से विमान सेवा शुरू करने के लिए अंतिम चरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश शासन ने मुरादाबाद हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए (डारेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है।
हवाई पट्टी के नोडल अधिकारी ने बताया कि एनओसी मिलने के बाद विमानों के उतरने का रास्ता साफ हो जाएगा। बीते तीन सालों से मूंढापांडे हवाई पट्टी से उड़ान सेवा शुरू करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। कोरोना महामारी के चलते इस कार्य में लगभग एक साल की देरी हो गई है। लेकिन, अधिकारियों की माने तो हवाई पट्टी से जल्द ही 17 सीटर की विमान सेवा शुरू हो जाएगी। शासन ने लगभग 17 करोड़ रुपये की लागत से हवाई पट्टी का काम पूरा कराया है। एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा मुरादाबाद पुलिस को सौंपा गया है।
इसके लिए लगभग 70 पुलिस कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर के निर्माण के साथ ही टेलीफोन लाइन बिछाने का काम चल रहा है। वहीं हवाई पट्टी में यात्री विमान सेवा की अनुमित के लिए शासन ने डीजीसीए (डारेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) के कार्यालय में एनओसी के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया है। इस एनओसी के मिलने के साथ ही हवाई उड़ान सेवा शुरू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।
15 दिन पहले जयपुर की टीम ने किया था निरीक्षणः हवाई उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर 15 दिन पूर्व जयपुर एयरपोर्ट की टेक्निकल टीम ने हवाई पट्टी का दौरा किया था। इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने डीजीसीए में अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए आवेदन किया है। हालांकि प्रथम चरण में छोटे विमानों को हवाई पट्टी में उतरने की अनुमति मिलेगी। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार अगले माह से जिले से विमान सेवा का शुभारंभ हो सकता है। मौजूदा समय में बरेली और मेरठ से विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। मूंढापांडे हवाई पट्टी के नोडल अधिकारी और एडीएम प्रशासन सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद हवाई पट्टी से विमान सेवा शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल कर दिया गया है। एनओसी मिलने के बाद हवाई उड़ान का रास्ता साफ हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।