Dehradun Shatabdi Express coach fire case : देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस अग्निकांड की जांच दिल्ली में होगी
Dehradun Shatabdi Express coach fire case नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को कांसरो-रायवाला स्टेशन के बीच आग लग गई थी। ट्रेन के सहायक चालक की सूझबूझ के कारण पूरी ट्रेन में आग नहीं फैल पाई थी।

जेएनएन, मुरादाबाद : Dehradun Shatabdi Express coach fire case : देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस अग्निकांड की जांच मुख्यालय की टीम 17 मार्च से शुरू करेगकरने जा रहे हैं। जांच रेल मंडल मुख्यालय के बजाय उत्तर रेलवे मुख्यालय दिल्ली में की जाएगी। इसके लिए मंडल से छह कर्मियों को बुलाया गया है।
नई दिल्ली से देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में शनिवार को कांसरो-रायवाला स्टेशन के बीच आग लग गई थी। ट्रेन के सहायक चालक की सूझबूझ के कारण पूरी ट्रेन में आग नहीं फैल पाई थी। घटना की जांच के लिए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने जांच के लिए चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर (कोचिंग) (सीआरएसई) एसके सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। रविवार सुबह चार सदस्यीय टीम रायवाला स्टेशन पर पहुंची, रेलवे प्रशासन ने जले हुए कोच को रायवाला के यार्ड में खड़ा कर रखा है। टीम ने कोच का भौतिक निरीक्षण किया और आग लगने के कारण को खोजने का प्रयास किया। टीम भौतिक निरीक्षण कर लौट गई। टीम काे एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट सौंपनी है, इसलिए टीम ने 17 मार्च से जांच शुरू कर देगी। जांच समिति के अध्यक्ष सीआरएसई (कोचिंग) एसके सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। जांच मुरादाबाद रेल मंडल मुख्यालय मुरादाबाद के स्थान पर उत्तर रेलवे मुख्यालय दिल्ली में करने जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के रायवाला व कासरो रेलवे स्टेशन मास्टर, दोनों स्टेशनों के बीच पड़ने वाले गेट पर तैनात गेटमैन, यातायात निरीक्षण, ट्रेन में सवार लोको इंस्पेक्टर को बयान दर्ज कराने बुलाया है। इसके साथ ही ट्रेन में सवार यात्रियों को बयान देने के लिए बुलाया है। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि जांच समिति 17 मार्च को कर्मियों का बयान लेने के लिए दिल्ली बुलाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।