अमरोहा के पंचायत उप चुनाव में पिता की कुर्सी बचाने में कामयाब रहे दीपक कुमार, चुने गए ग्राम प्रधान
ग्राम पंचायत में कुल 917 मतों में से 798 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें से दीपक कुमार को 454 दूसरे नंबर पर रहे संजीत सिंह को 312 राजपाल प्रजापति को 15 तथा सुमन को दो मत मिले। 15 वोट निरस्त पाए गए।

मुरादाबाद, संवाद सहयोगी। अमरोहा के हसनपुर विकास खंड हसनपुर की ग्राम पंचायत नूरपुर खुर्द के ग्राम प्रधान के उपचुनाव में दीपक कुमार विजयी हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजीत सिंह को 142 मतों से शिकस्त दी।
ग्राम पंचायत में कुल 917 मतों में से 798 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें से दीपक कुमार को 454, दूसरे नंबर पर रहे संजीत सिंह को 312, राजपाल प्रजापति को 15 तथा सुमन को दो मत मिले। 15 वोट निरस्त पाए गए। उल्लेखनीय है कि नूरपुर खुर्द के ग्राम प्रधान रामौतार सिंह की बीमारी के चलते तीन माह पहले मौत हो गई थी। गांव की जनता ने मृतक प्रधान के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए उनके बेटे दीपक कुमार को भारी बहुमत से विजयी बनाकर पिता की सीट पर बैठाने का काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।