UP News: आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित ससुर का शव पेड़ पर लटका मिला, एक दिन पहले घर पहुंची थी पुलिस
दामाद विपिन ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। उसी प्रकरण में विपिन के स्वजन ने उसकी पत्नी अंजलि ससुर छत्रपाल व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेर ...और पढ़ें

जासं, गजरौला (अमरोहा)। दामाद को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपित ससुर का शव पेड़ पर लटका मिला। स्वजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। गांव बिजौरा के रहने वाले 40 वर्षीय छत्रपाल सिंह की बेटी अंजलि की शादी बछरायूं के गांव आलमनगर निवासी विपिन के साथ हुई थी।
20 दिसंबर को दामाद विपिन ने फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली थी। उसी प्रकरण में विपिन के स्वजन ने उसकी पत्नी अंजलि, ससुर छत्रपाल व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बड़े भाई टेकचंद ने बताया कि रविवार को बछरायूं थाने के दारोगा छत्रपाल के घर पहुंचे।
उन्होंने सोमवार की सुबह को हर हाल में थाने में पहुंचने की बात कही थी। रविवार देर शाम तक छत्रपाल उनके पास था, तब कोई ऐसी बात नहीं थी। दोनों भाई थाने जाने की तैयारी कर रहे थे कि इसी बीच सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे सूचना मिली कि छत्रपाल का शव पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।