Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुर्खियों में मुरादाबाद का दारोगा, न‍िलंब‍ित होने के बाद नशे में फ‍िर क‍िया हंगामा

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 08:43 AM (IST)

    निलंबित दारोगा ने फिर से नशे में धुत होकर महानगर के पीली कोठी चौराहे के समीप आधे घंटे तक हंगामा क‍िया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर निलंबित दारोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे घर भेज द‍िया गया।

    Hero Image
    सचिन दयाल को साथ लेकर लैपर्ड के जवान थाने पहुंचे।

    मुरादाबाद, जेएनएन। खुद की कारगुजारी से आए दिन सुर्खियों में रहने वाले निलंबित दारोगा सचिन दयाल ने शनिवार रात एक बार फिर नशे में धुत होकर महानगर के पीली कोठी चौराहे के समीप आधे घंटे तक हंगामा क‍िया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर निलंबित दारोगा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद उसे पुलिस लाइन से गृह जनपद भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक शनिवार रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि नशे में धुत एक युवक पीली कोठी चौराहे के समीप एसएसपी आवास के पास हंगामा कर रहा है। वह पुलिस कर्मियों से उलझने की कोशिश कर रहा है। मौके पर लैपर्ड भेजी गई। पुलिसकर्मियों ने जब पूछताछ की तो पता चला कि आरोपित युवक निलंबित दारोगा सचिन दयाल है। सचिन दयाल को साथ लेकर लैपर्ड के जवान थाने पहुंचे। वाकये से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। उच्चाधिकारियों के आदेश पर सचिन दयाल का मेडिकल जिला अस्पताल में हुआ। इसके बाद उसे पुलिस पूर्व पुलिस लाइन भेजा गया। नशे में धुत दरोगा को आरआइ इंद्रवीर सिंह ने उसके गृह जनपद मेरठ रवाना कर दिया। सचिन दयाल पर सीओ से दुर्व्यवहार और धमकी देने का भी आरोप है। इस मामले में ही वह निलंबित चल रहा है।