Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    "मोदी जी को लाइन में लगवाने की आदत", पूर्व कांग्रेस सांसद दानिश अली ने भाजपा पर बोला हमला

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 07:24 PM (IST)

    कांग्रेस के पूर्व सांसद दानिश अली ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और भाजपा की चुनावी रणनीति पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी को लोगों को लाइन में लगाने की आदत है पहले नोटबंदी और अब बिहार में वोटबंदी के नाम पर। उन्होंने डिग्री का प्रमाण पत्र सार्वजनिक न करने और आरएसएस की स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका पर भी सवाल उठाए।

    Hero Image
    पूर्व कांग्रेस सांसद दानिश अली ने भाजपा पर बोला हमला।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रणनीति पर अमरोहा से कांग्रेस के पूर्व सांसद दानिश अली ने कड़ा प्रहार किया।रविवार को सांसद भूड़ा चौराहा स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने कहा कि मोदी जी को लोगों को लाइन में लगाने की आदत है। पहले नोटबंदी के नाम पर देश को लाइन में लगाया, अब वोटबंदी के नाम पर बिहार में लाइन लगवा रहे हैं।

    उन्होंने सवाल उठाया कि जो नेता अपनी डिग्री का प्रमाण पत्र तक सार्वजनिक नहीं सके, वह अब आम जनता से उनके माता-पिता का जन्म प्रमाण पत्र मांगवा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरएसएस ने स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका नहीं निभाई और आजादी के बाद लंबे समय तक अपने कार्यालयों पर तिरंगा तक नहीं फहराया।

    लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोटरों की संख्या में भारी अंतर को भी मुद्दा बनाते हुए कहा कि एक ही विधानसभा में दोनों चुनावों में 28 हजार मत बढ़ रहे हैं। यही भाजपा का नया लोकतंत्र है। जनता अब भाजपा को जान चुकी है।

    उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा से लड़ने के लिए कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूत करना होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व हाजी इकराम कुरैशी, महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम, हाजी रिजवान कुरैशी आदि शामिल रहे।