छेड़छाड़ के दोषी को कोर्ट ने सुनाई चार साल कैद की सजा, बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया
Moradabad Molestation Case नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपित को कोर्ट ने चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्मान ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Molestation Case : नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोपित को कोर्ट ने चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं, दूसरे आरोपित को एक साल का कारावास के साथ ही पांच हजार रुपये भरने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में तीन मई 2016 को नाबालिग लड़की के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि स्कूल जाते समय उनकी बेटी के साथ कांठ थाना क्षेत्र के चारूपुरा गांव निवासी लोकेंद्र कुमार और उसके दोस्त ओमपाल निवासी ग्राम मधुवा खालसा ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर बेटी के साथ अभद्रता करते हुए अपहरण की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई पाक्सो कोर्ट संख्या प्रथम डा. केशव गोयल की कोर्ट में चल रही थी।
विशेष लोक अभियोजक मनोज कुमार वर्मा व मनोज गुप्ता ने बताया कि मुकदमे की सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने सोमवार को आरोपित लोकेंद्र को मुख्य दोषी मानते हुए चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही दूसरे आरोपित ओमपाल को साजिश में शामिल होने का दोषी मानते हुए एक साल का कारावास साथ ही पांच हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
विनोद खन्ना अवार्ड से सम्मानित किए गए गार्ड : सोमवार को मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर के तहत संचालित एशियन विवेकानंद अस्पताल में विनोद खन्ना अवार्ड 2022 वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डीएसपी एवं सीओ सिविल लाइन अशुतोष तिवारी जीने किया। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज के सिक्योरिटी गार्ड को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके बाद मुख्य अतिथि को भी स्मृति चिहृं दिया गया। इसमें एडवाइजरी बोर्ड सदस्य नवेद उर रहमान को ट्रस्ट वेलफेयर आफिसर के रूप में नियुक्त किया गया। इसमें ट्रस्ट सचिव डा. नीरज विनोद खन्न, चेयरमैन सुरिंदर पाल खोसला के अलावा सुभाष चंद्र ढल, संस्थापक ट्रस्टी डा. डीपी मनचंदा के अलावा अन्य तमाम लोग रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।