Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Vaccination in Moradabad : मुहल्लेवार निगरानी समितियां गठित, अधिक टीका लगवाने वाले होंगे सम्मानित

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 04:50 PM (IST)

    Corona Vaccination in Moradaba कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने भी सामाजिक स्तर पर टीकाकरण कराने का निर्देश दे दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वार्डवार पार्षद की अध्यक्षता में कमेटियों के गठन का निर्देश दिया है।

    Hero Image
    किस संगठन ने कितना टीकाकरण कराया है।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Corona Vaccination in Moradaba : कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन ने भी सामाजिक स्तर पर टीकाकरण कराने का निर्देश दे दिया है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने वार्डवार पार्षद की अध्यक्षता में कमेटियों के गठन का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निगरानी समिति में पार्षद के अलावा नेहरु युवा केंद्र के स्वयं सेवक, स्वयं सहायता समूह, सिविल डिफेंस के सदस्य शहरी क्षेत्र में और देहात क्षेत्र में लेखपाल, सेक्रेट्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को योगदान देना है। इन सभी सदस्यों के एक-एक सदस्य को 10 लोगों का टीकाकरण कराना है। ये सभी सदस्य, संगठन पदाधिकारी टीकाकरण केंद्र पर 10 लोगों की सूची, मोबाइल नंबरों के साथ उपलब्ध कराएंगे। इससे ये देखा जाएगा कि किस संगठन ने कितना टीकाकरण कराया है। सबसे अधिक टीकाकरण कराने वालों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

    इन केंद्रों पर इन मुहल्लों के लोग कराएं टीकाकरण

    1- न.प.स्वा. झांझनपुर, हरथला पुलिस चौकी के पास, सिविल लाइन, झांझनपुर, हरथला, हिमगिरी, काजीपुरा, मऊ।

    2- न.प.स्वा. नया गांव, मानसरोवर स्कूल, सिविल लाइन, नवीन नगर, दीनदयाल नगर, रामगंगा विहार, गौतम नगर प्रथम व द्वितीय।

    3- न.प.स्वा.फकीरपुरा, रेलवे फाटक आदर्श नगर कालोनी, सिविल लाइन, आदर्श कालोनी, चंद्र नगर, आजाद नगर, भातू कालोनी, रेलवे हरथला कालोनी, पटेल नगर, फकीरपुर, ब्रजधाम कालोनी।

    4- न.प.स्वा. मुकर्रबपुर, पुराना आरटीओ टंकी के पास, सिविल लाइन, चक्कर की मिलक, शाह बुलाकी जियारत, जिगर कालोनी, पुराना आरटीओ, मुकर्रबपुर।

    5- न.प.स्वा. बगला गांव, सैनी धर्मशाला, नागफनी, बगला गांव, जाटव बस्ती, सैनी बस्ती, बारादरी, खालसा।

    6- न.प.स्वा.टाउनहाल, पुराना एडी कार्यालय टाउनहाल, कोतवाली, पीरगैब, गलशहीद, गुलजारीमल धर्मशाला रोड, मुहल्ला मानपुर, सीधी सराय, गांधी नगर, पुख्ता सराय, असालतपुरा।

    7- न.प.स्वा. किसरौल, चौरासी घंटा मंदिर, नागफनी, किसरौल, दौलतबाग ।

    8- न.प.स्वा. नवाबपुरा, पंचायती मंदिर के पास, नागफनी, नवाबपुरा, गुलाबराय का बाग, दसवां घाट, गुड़िया बाग, दीवान का बाजार, कहारो का मंदिर, कटरा वंशीधर।

    9- न.प.स्वा. कानून गोयान, कब्रिस्तान, मुगलपुरा, लालबाग, जामा मस्जिद, पान दरीबा, कानून गोयान, मुफ्तीटोला, रामगंगा कालोनी, वारसी नगर, गुजराती मुहल्ला, आयशा मस्जिद, गोकुलदास कालेज।

    10- न.प.स्वा. गाड़ीखाना, सालार ओवरसीज के पास, कटघर, मकबरा, गाड़ीखाना।

    11- न.प.स्वा.पीतलबस्ती, पीतलनगरी टंकी के पास, कटघर, पीतलबस्ती, पीतल नगरी, कमला नगर, बलदेवपुरी।

    12- न.प.स्वा. आदर्श नगर, सरस्वती विहार कालोनी, कटघर, आदर्श नगर, गोविंद नगर, भदौड़ा।

    13- न.प.स्वा. मझोला, हाथी वाली धर्मशाला, मझोला, प्रकाश नगर, रामलीला मैदान, मझोला।

    14- न.प.स्वा. मझोली, मिलन विहार गेट, मझोला, मझोली, मिलन विहार।

    15- न.प.स्वा. चाऊ की बस्ती, सूरज नगर, मझोला, सूरजनगर, जयंतीपुर, कुंदनपुर ढक्का।