Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona RTPCR Test : अब रामपुर में हो सकेगी आरटीपीसीआर जांच, लैब बनकर तैयार, 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Fri, 19 Nov 2021 03:46 PM (IST)

    Corona RTPCR Test पूरी तरह वातानुकूलित लैब तैयार हो चुकी है। ज्यादातर उपकरण आ गए हैं। कुछ आने बाकी हैं जो एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इन उपकरणों के आने के बाद लैब में जांच का काम शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    अब रामपुर में हो सकेगी आरटीपीसीआर जांच।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Corona RTPCR Test : रामपुर में कोरोना का कहर थम चुका है। करीब तीन माह से जिले में कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। यदि फिर कोरोना फैलता है तो उससे निपटने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल में दो आक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं। कोविड के मरीजों के लिए एल-टू अस्पताल तैयार हैं। कोरोना संक्रमित बच्चों के लिए अलग से पीकू (पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) वार्ड बनाए गए हैं। अब कोरोना के खिलाफ तैयारियों में एक सुविधा और उपलब्ध होने जा रही है। यहां अभी तक कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था नहीं थी। इसके लिए सेंपल नोएडा भेजे जाते थे। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा। अब जिला अस्पताल में ही सेंपलिंग और आरटीपीसीआर जांच हो सकेगी। इसके लिए जिला अस्पताल के पुराने भवन में एयर कंडीशन लैब तैयार हो चुकी है। वर्तमान में जिले में कोरोना का काेई मरीज नहीं है। 26 अगस्त को जिला कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो गया था। इसके बाद से कोई केस नहीं मिला है। हालांकि सेंपलिंग का सिलसिला जारी है। रोजाना 500 से अधिक लोगों की एंटीजन जांच की जा रही है और इतने ही सेंपल आरटीपीसीआर की जांच के लिए नोएडा लैब में भेजे जा रहे हैं। कोरोना की लहर में सेंपलिंग की संख्या इतनी ज्यादा होने लगी थी कि आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट चार से पांच दिन में मिल रही थी। ऐसे में यहां आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब की बहुत जरूरत थी। 24 घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट : जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एचके मित्रा ने बताया कि जिला अस्पताल में ही आरटीपीसीआर जांच के लिए लैब बनवाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन से मंजूरी के बाद लैब के लिए जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में जगह चिन्हित की गई। तीन माह पहले काम शुरू हुआ था, जो पूरा हो गया है। पूरी तरह वातानुकूलित लैब तैयार हो चुकी है। ज्यादातर उपकरण आ गए हैं। कुछ आने बाकी हैं, जो एक-दो दिन में आने की उम्मीद है। इन उपकरणों के आने के बाद लैब में जांच का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद यहां आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध हो जाएगी।