Covid Booster Dose: रामपुर में आज से सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगेगी कोरोना बूस्टर डोज
टीकाकरण की व्यवस्था अभी तक सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है। यहां 12 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 18 साल से अधिक आयु वाले प् ...और पढ़ें

रामपुर, जागरण संवाददाता। सरकार ने कोरोना की सतर्कता डोज को भी अब सभी के लिए मुफ्त कर दिया है। अभी तक यह सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 60 साल आयु वालों, फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को ही लगाई जा रही थी। अब शुक्रवार से यह डोज 18 साल से अधिक आयु वाले सभी लोगों को सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएगी।
कोरोना से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की व्यवस्था अभी तक सरकारी अस्पतालों में मुफ्त है। यहां 12 साल से अधिक आयु वालों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में 18 साल से अधिक आयु वाले प्रत्येक व्यस्क को टीकाकरण की दोनों डोज लग चुकी हैं। जिन लोगों को दोनों डोज लगे छह माह हो चुके हैं, उन्हें सतर्कता के रूप में तीसरी डोज भी लगाई जा रही है। अभी तक सरकारी अस्पतालों में यह डोज सिर्फ बुजुर्गों को ही लगाई जा रही थी। बाकी को प्राइवेट अस्पतालों में पैसे देकर लगाने के मैसेज मोबाइल पर भेजे जा रहे हैं।
दिक्कत यह थी कि जिले में कोई ऐसा प्राइवेट अस्पताल नहीं है, जहां कोरोना टीकाकरण किया जा रहा हो। इससे 18 से 59 साल आयु वाले वे लोग परेशान थे, जिन्हें तीसरी डोज लगवानी है। लेकिन, अब उनकी यह दिक्कत दूर हो गई है। कोरोना टीकाकरण के नोडल अधिकारी डा. राकेश चंद्रा ने बताया कि 15 जुलाई से तीसरी सतर्कता डोज भी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाने के आदेश हुए हैं। शुक्रवार को पहले दिन जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सतर्कता डोज लगाई जाएगी। बाद में केंद्रों की संख्या और बढ़ाएंगे। अभी हमारे यहां 7.30 लाख लोगों का लक्ष्य है, जिन्हें सतर्कता डोज लगानी है। इन सभी को दोनों डोज लगाए हुए छह माह से अधिक समय हो चुका है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।