संवाद सूत्र, सौंधन-मुरादाबाद। कैलादेवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में लड़की का गांव के ही दूसरे समुदाय के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह प्रेम प्रसंग काफी चर्चा में था। प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि वह 22 जनवरी को घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई। हरिद्वार पहुंचकर धर्म परिवर्तन कर अपना मुस्लिम नाम बदलकर नीता कर लिया। इसी नाम के साथ उसने प्रेमी से शिव काली मंदिर में शादी रचा ली। देहरादून कोर्ट में उसने बाकायदा शादी कर ली है। शादी के बाद युवक ने शादी का प्रमाण पत्र संबंधित थाने को भेज दिया।
लड़की के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लड़की के पिता ने कैलादेवी थाने में प्रेमी युवक सहित माता पिता तथा भाई पर गाली गलौज तथा मारपीट करने एवं युवती को जान से मारने की धमकी देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तहरीर में लडकी की उम्र 15 साल दर्शाई गई है। ऐसे में अब उम्र की जांच भी पुलिस के लिए मुसीबत बनने वाला है। कैलादेवी पुलिस ने युवक मुकेश कुमार सहित उसकी माता विलाशो, पिता पप्पु व भाई किशन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें...
Firozabad: जयमाला पर दूल्हे की चाल देखकर दुल्हन हुई बेहोश, होश आने पर कह दी ऐसी बात कि लौट गई बरात
ये भी पढ़ें...
लड़की को बताया नाबालिग
धर्म तथा नाम बदलकर अपने प्रेमी के साथ शादी करने की चर्चा क्षेत्र में जोर पकड़ रही है। लडकी के पिता ने यह सवाल खड़ा किया है जब वह नाबालिग है तो उसका रजिस्टर्ड विवाह किस तरह से हो गया। उसने जांच की मांग की है। कैला देवी थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की तहरीर पर युवक और उसके परिवार वालों पर प्राथमिकी दर्ज है। दोनों शादी का प्रमाण पत्र दिया है। उम्र को लेकर जांच की जाएगी।