Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी के बिगड़े बोल, मुस्लिम आक्रंताओं से की योगी सरकार की तुलना, मुकदमा दर्ज

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 04:36 PM (IST)

    Controversial statement of Former Governor Aziz Qureshi शनिवार रात सपा सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने रामपुर पहुंचे पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी सारी मर्यादाएं लांघ गए। आजम के मोह में योगी सरकार की तुलना क्रूर मुस्लिम आक्रांताओं महमूद गजनवी और अब्दाली से कर दी।

    Hero Image
    आजम खां के परिवार से शनिवार आधी रात मिलने रामपुर पहुंचे अजीज कुरैशी भूले मर्यादा।

    मुरादाबाद, जेएनएन। Controversial statement of Former Governor Aziz Qureshi : सपा सांसद आजम खां के परिवार का हाल लेने रामपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी सारी मर्यादाएं लांघ गए। आजम के मोह में मौजूदा योगी सरकार की तुलना क्रूर मुस्लिम आक्रांताओं महमूद गजनवी और अब्दाली से कर दी। कहा कि उन्होंने भी ऐसा नहीं किया होगा, जैसा यह जालिमाना हुकूमत (सरकार) कर रही है। वे यहीं नहीं रुके, पिशाच समेत कई और भी अपशब्दों का प्रयोग किया। उधर, शनिवार रात पूर्व राज्यपाल का वीडियो मीडिया में सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल रहते हुए अजीज कुरैशी ने ही आजम खां के मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय को रातोंरात मंजूरी थी। तभी से कुरैशी की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैैं। इधर, तमाम फर्जीवाड़े के आरोप में फंसे आजम खां फिलहाल जेल में हैैं। उनकी पत्नी और शहर विधायक डा. तजीन फात्मा पिछले दिनों रिहा हुईं। उन्हीं का हालचाल लेने शनिवार रात एकाएक अजीज कुरैशी आजम खां के घर पहुंचे। डा. फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।

    बाद में उन्होंने मीडिया से भी बात की, जिसमें योगी सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। कहा कि सांसद आजम खां और उनके परिवार पर जुल्म ज्यादती की जा रही है। जो जालिमाना पालिसी (नीति) मौजूदा हुकूमत अपना रही है, जुल्म किया है, वैसा आज तक किसी ने नहीं किया। बड़े-बड़े लुटेरे, डाकू आए। हमलावर महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली, दुर्रानी ने भी ऐसा नहीं किया। यह हमारे लोगों के साथ अन्याय है। बोले-शायद मेरे बयान से गवर्नमेंट को शर्म आए।

    मैैंने तीर नहीं मारा, मुलायम ने बनवाई यूनिवर्सिटीः जौहर यूनिवर्सिटी पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में विधानसभा में पास करने के बाद 10 साल तक जौहर यूनिवर्सिटी को मंजूरी नहीं दी गई। यह मुलायम सिंह ने पास की और आजम खां ने बनाई है। मैंने कोई तीर नहीं मारा। कहा यूनिवर्सिटी को लेकर इतना मजबूत फैसला है कि उसको खत्म नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ ज्यादती कर सकते हैं मगर, यूनिवर्सिटी के वजूद को नहीं खत्म कर सकते हैं।

    रामपुर के लोगों को भड़कायाः बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल ने लोगों को भड़काने का भी प्रयास किया। कहा कि यूनिवर्सिटी बचाने के लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था। सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते। यह करना चाहिए था। कहा, कानून हाथ में लेने की बात नहीं है। आप सत्याग्रह करते, घेराव करते। हम आजम खां के पीछे खड़े हैैं। जो ख्वाब देखा है उसको पूरा करेंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस, शैतान हैै। दूसरी तरफ इंसान है, उसकी लड़ाई है।

    इन्होंंने कराया मुकदमाः रविवार रात दस बजे पूर्व राज्यपाल के खिलाफ मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कराया है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 124 ए और 505 के तहत रिपोर्ट लिखी है। आकाश ने ही आजम खां के खिलाफ भी मुकदमा कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब मामले की विवेचना की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।