Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद: बिजली लाइन पर काम करते समय हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया संविदाकर्मी, एक झटके में हुई मौत

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 02:16 PM (IST)

    मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में मंगलवार को बिजली लाइन पर काम करते समय एक संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आज़ाद नगर पाकबड़ा निव ...और पढ़ें

    Hero Image

    लाइन मैन का शव उतारते कर्मी। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मझोला क्षेत्र स्थित मानसरोवर कालोनी में मंगलवार को बिजली लाइन पर कार्य करते समय संविदा कर्मचारी करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे में मृतक की पहचान इरफान निवासी आजाद नगर पाकबड़ा के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ ने माैके पर पहुंचकर किया निरीक्षण

    बताया गया कि इरफ़ान लाइन पर चढ़कर मरम्मत कार्य कर रहा था, तभी अचानक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गया। मौके पर मौजूद साथियों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

    घटना की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे से परिजन और सहकर्मी गमज़दा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।