Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में 30 मिनट तक ब‍िजली के तार पर लटका रहा लाइनमैन, लापरवाही के कारण चली गई जान

    By Narendra KumarEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 02:20 PM (IST)

    Contract Electrician Died जिले में तकरीबन 210 सविंदा लाइनमैन काम कर रहे हैं। कंपनी ने उन्हें दो साल में एक ही बार किट और ड्रेस उपलब्ध कराई थी। जबकि हर तीन माह में उन्हें ड्रेस मिलनी चाहिए थी। अर्थिंग चेन भी संविदा कर्मचारियों के पास नहीं है।

    Hero Image
    ठेकेदार ने नहीं दी अर्थिंग चेन, संविदा कर्मचारियों की जिंदगी दांव पर।

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता।  Contract Electrician Died : पीतलबस्ती बिजलीघर का लाइनमैन लापरवाही की भेंट चढ़ गया। इंडस्ट्रीयल फीडर पर काम के दौरान करंट आने से लाइनमैन वहीं लटक गया। इससे बिजली विभाग में खलबली मच गई। लाइनमैन का शव 30 मिनट तक झूलता रहा। अर्थिंग चेन लाइन में नहीं डालने की वजह से लाइमैन की मौत की बात सामने आई है। संविदा पर काम कर रहे लाइमैन की जिंदगी दांव पर लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में तकरीबन 210 सविंदा लाइनमैन काम कर रहे हैं। कंपनी ने उन्हें दो साल में एक ही बार किट और ड्रेस उपलब्ध कराई थी। जबकि हर तीन माह में उन्हें ड्रेस मिलनी चाहिए थी। अर्थिंग चेन भी संविदा कर्मचारियों के पास नहीं है। जिसकी भेंट पीतलबस्ती बिजलीघर का लाइनमैन चढ़ गया। फाल्ट की सूचना पर हरिओम इंडस्ट्रीयल फीडर का फाल्ट ठीक करने के लिए चप्पलों में ही लाइन पर खंभे पर चढ़ गया। उसने शरीर को रोकने के लिए तार में कुंडा डालकर काम शुरू किया ही था कि तभी लाइन में करंट लग गया। वह वहीं छटपटाने लगा और रस्सी पर ही लटक गया। इससे क्षेत्र में खलबली मच गई। करीब 30 मिनट तक तारों पर ही लाइनमैन लटका रहा। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। लाइन बंद करने के बाद लाइनमैन को उतारा गया। उसे डाक्टर के पास ले गए लेकिन, डाक्टरों ने उसे म़ृत घोषित कर दिया। अवर अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि बिजलीघर से शटडाउन लेकर ही लाइनमैन फाल्ट ठीक करने के लिए गया था। लाइन में करंट बैक होने की वजह से हादसा हुआ है।

    अर्थिंग चेन लगती तो बच जाती जान : बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों के लिए सरकार ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम की व्यवस्था कर दी है। लेेकिन, स्थिति ये है कि ठेकेदार द्वारा उन्हें कोई सामान उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। अर्थिंग चेन का तो किसी को कुछ पता ही नहीं है। लाइनमैनों की कई बार की शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई है।

    हमारे एक लाइनमैन की करंट के हादसे से मौत हुई है। जानकारी जुटाई जा रही है कि करंट बैक कहां से हुआ है। असावधानी कहां बरती गई। दोषी लोगों पर कार्रवाई करेंगे। लाइनमैन के परिवार के प्रति सहानुभूति है।

    संजय कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता 

    comedy show banner
    comedy show banner