मुरादाबाद में सिपाही को पीटा, कार में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल, चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे सिपाही
Moradabad Crime News रामपुर से चुनावी ड्यूटी करके लौट रहे एक सिपाही की कार से युवक को टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही सिपाही मौके से कार लेकर भाग निकला। त ...और पढ़ें

मुरादाबाद, जेएनएन। Moradabad Crime News : रामपुर से चुनावी ड्यूटी करके लौट रहे एक सिपाही की कार से युवक को टक्कर लग गई। टक्कर लगते ही सिपाही मौके से कार लेकर भाग निकला। तभी कुछ युवको ने कार का पीछा करते हुए सम्भल चौराहे तक पहुंच गए। इस दौरान युवकों ने सिपाही को गाड़ी से निकालकर पीटा। इसके साथ ही उसकी कार में तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर पहुंची कटघर थाना पुलिस ने सिपाही को छुड़ाने के साथ ही तोड़फोड़ करने वाले कुछ युवकों को हिरासत में लिया। हापुड़ जनपद के एसपी कार्यालय में सिपाही सौरभ कुमार रिट सेल में तैनात हैं।
सिपाही मूलरूप से बागपत जनपद चांदीपुर थाना क्षेत्र के डिकोली गांव निवासी है। सोमवार को उसकी चुनाव ड्यूटी रामपुर में लगी थी। शाम को ड्यूटी करने के बाद वह अपने तीन साथियों के साथ वापस कार से हापुड़ लौट रहे थे। मुरादाबाद में कोहिनूर तिराहे से आगे इस्लाम नगर की पुलिया के पास सिपाही की कार से बाइक में टक्कर लग गई। इस हादसे में यासीन और फैजान घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग बचाने के लिए दौड़े।
वहीं, कार सवार सिपाही भीड़ को आता देख कार तेजी के साथ भगाने लगे। इसी दौरान कुछ युवकों ने बाइक से पीछा करके सम्भल चौराहे के पास कार को घेर लिया। इस दौरान पीछे बैठे सिपाही दरवाजा खोलकर भाग गए, जबकि युवकों ने कार चला रहे सिपाही सौरभ को पकड़कर पिटाई कर दी। इसके बाद उसकी गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। चौराहे पर करीब 15 मिनट तक हंगामा होता रहा, इस दौरान सूचना मिलने पर डायल 102 की गाड़ी पहुंची।
टीम ने सिपाही को भीड़ छुड़ाने के साथ ही मारपीट करने वाले कुछ युवकों को थाने लेकर पहुंची। कटघर थाना प्रभारी आरपी शर्मा ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी की जा रही है। दोनों घायलों के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है। जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सिपाही के साथ मारपीट करने के साथ गाड़ी तोड़ने का वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।