Moradabad Fire Incident के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेसी, प्रियंका गांधी ने पत्र भेजकर जताया दुख
Congressman Meet Moradabad Fire Incident Family Victims मुरादाबाद के गलशहीद के लंगड़े की पुलिया असालतपुरा में हाल ही में एक मकान में आग लग गई थी। इस अग्निकांड में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई थी।

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। Congressman Meet Moradabad Fire Incident Family Victims : मुरादाबाद (Moradabad) के गलशहीद के लंगड़े की पुलिया असालतपुरा में हाल ही में एक मकान में आग लग गई थी। इस अग्निकांड (Fire Incident) में तीन बच्चों समेत परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई थी।
घटना पर दुख जताते हुए कांग्रेस (Congress) की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने संवेदना व्यक्त की है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) का पत्र आते ही स्थानीय कांग्रेस नेता (Moradabad Congress Leader) पीड़त परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने कहा, परेशान न हों हर संभव मदद की जाएगी।
प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Vadra) ने पत्र अग्निकांड के पीड़ित परिवार के अयाज कुरैशी के नाम लिखा है। इस पत्र को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद (Aslam Khurshid), महानगर अध्यक्ष अनुभव महरोत्रा (Anubhav Mehrotra) अपनी टीम को लेकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचे। वहां प्रियंका वाड्रा (Priyanka Vadra) के शोक संदेश को पढ़कर सुनाया गया। जिलाध्यक्ष ने अयाज कुरैशी से कहा कि हम दुख की इस घड़ी में आपके साथ हैं।
जिलाध्यक्ष ने बताया क कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल और उन्होंने केंद्रीय मुख्यालय को अग्निकांड की सूचना दी थी। दिल्ली से निर्देश मिले थे कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को पीड़ित परिवार के पास जाना है। हाईकमान का निर्देश मिलते ही कांग्रेसी शोक संवेदना पत्र के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे।
कांग्रेसियों ने पीड़ित परिवार के लोगों से कहा कि उनकी हरसंभव मदद कराई जाएगी। इस मौके पर नाजिम,अनुराग शर्मा ,गय्यूर अंसारी, जुनैद पार्षद, अजीम कुरैशी, असद मोलाई, राजेंद्र वाल्मीकि, शिवराज सिंह गुर्जर, फैसल अंसारी, अकरम अंसारी, मोहत्समिम मुख्तार, अरशद परवेज, जावेद अंसारी आदि उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।