Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: भाजपा से नजदीकी पर कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को निकाला, पार्टी के कुछ नेता को वामपंथी विचारधारा का बताया

    By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Sun, 11 Feb 2024 03:00 AM (IST)

    पार्टी नेताओं को समय-समय पर नसीहत देते आ रहे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को आखिरकार कांग्रेस ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    भाजपा से नजदीकी पर कांग्रेस ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को दिखाया बाहर का रास्ता (फाइल फोटो)

    संजय रुस्तगी, मुरादाबाद। Congress Expelled Acharya Pramod Krishnam:  पार्टी नेताओं को समय-समय पर नसीहत देते आ रहे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को आखिरकार कांग्रेस ने छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।

    कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने देर रात पार्टी अध्यक्ष के इस निर्णय की जानकारी दी। पार्टी नेताओं को कठघरे में खड़ा करने के साथ आचार्य ने भाजपा में जाने की तैयारी कर ली है।

    19 को पीएम मोदी के आने की संभावना

    19 फरवरी को श्रीकल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है।प्रमोद कृष्णम करीब एक वर्ष से पार्टी को लेकर मुखर हैं। पार्टी नेताओं के सनातन धर्म का विरोध करने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी को इससे नुकसान होने की भी हिदायत दी थी। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में हार को भी उन्होंने सनातन के विरोध का ही कारण बताया था।

    कांग्रेस पर साधा निशाना

    उनका साफ कहना था कि पार्टी में कुछ नेता वामपंथी विचारधारा के हैं, जो कांग्रेस को बर्बाद कर रहे हैं। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र ठुकराने को भी पार्टी नेताओं की आलोचना की थी। उनका कहना था कि गांधी परिवार को रामलला के दर्शन करने जाना चाहिए। भगवान सबके हैं। मंदिर के निर्माण का श्रेय भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया था।

    उन्होंने साफ कहा, मोदी जी की वजह से मंदिर का निर्माण संभव हुआ है। आचार्य ने तीन दिन पहले राहुल गांधी के मिलने का समय नहीं देने की बात भी कही थी।

    19 फरवरी को आचार्य भाजपा में शामिल

    बोले-प्रधानमंत्री से तीन-चार दिन में मिलने का समय मिल गया। लेकिन, राहुल गांधी से महीनों बाद भी मिलना संभव नहीं हो पा रहा है। आचार्य संभल में 19 फरवरी को श्रीकल्कि धाम का शिलान्यास करने जा रहे हैं।

    इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया है। 12 फरवरी को सीएम तैयारियों की समीक्षा करने भी आ रहे हैं। माना जा रहा है कि 19 फरवरी को ही आचार्य भाजपा में शामिल होने की घोषणा कर सकते हैं।

    छात्र जीवन से शुरू किया था कांग्रेस का सफर

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने छात्र जीवन से ही कांग्रेस की राजनीति शुरू की थी। विभिन्न पदों पर रहने के अलावा उत्तर प्रदेश में कई बार पार्टी के महासचिव बने। कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य रहे। 2018 में पार्टी की तरफ से राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं पंजाब के आम चुनाव में स्टार प्रचारक की जिम्मेदारी मिली। 2014 में संभल संसदीय सीट और 2019 में लखनऊ से पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े।