Raju Srivastava ने रामपुर को हंसा-हंसाकर कर दिया था लोटपोट, अपनी कॉमेडी से हुनर हाट में बांधा था समा
Raju Srivastava Death News दो साल पहले रामपुर के हुनर हाट में कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने लोगों को खूब हंसाया था। हंसा-हंसाकर राजू श्रीवास्तव ने लोगों को लोटपोट कर दिया था। वही राजू श्रीवास्ताव ने आज रामपुर को रुला दिया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। Raju Srivastava Death News : दो साल पहले रामपुर के हुनर हाट में कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव ने लोगों को खूब हंसाया था। हंसा-हंसाकर राजू श्रीवास्तव ने लोगों को लोटपोट कर दिया था। वही राजू श्रीवास्ताव ने आज रामपुर को रुला दिया। उनके निधन की खबर लगते ही उनके फैन में उदासी छा गई।
दिसंबर 2020 में रामपुर आए थे राजू श्रीवास्तव
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव रामपुर दिसंबर 2020 में आए थे। उन्होंने हुनर हाट में अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए रामपुर के लोगों को खूब हंसाया था। आज उनके निधन की खबर आते ही लोग उदास हो गए। रामपुर के लोगों को आज भी हुनर हाट में उनके कार्यक्रम की यादें ताजा हैं।
शानदार कॉमेडी से रामपुर के लोगों को खूब हंसाया था
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की ओर से दिसंबर 2020 में रामपुर में हुनर हाट का आयोजन हुआ था। 24 दिसंबर को हुनर हाट के मंच पर राजू श्रीवास्तव भी आए थे। उन्होंने अपनी शानदार कॉमेडी के जरिए दर्शकों को खूब हंसाया। शिक्षक चिरंजीव गुड्डू बताते हैं कि हम अपने परिवार के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
शिक्षक चिरंजीव ने बताया कि उस दिन पत्नी और बेटियों ने भी राजू श्रीवास्तव को बुके देकर स्वागत किया था। उनकी कॉमेडी को हम कभी नहीं भूल सकते। वह एक कॉमेडियन के साथ ही नेक दिल इंसान थे। उन्होंने बड़े ही अच्छे अंदाज में हम से बात की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।