Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कुंवर सर्वेश सिंह को दी श्रद्धांजलि, भाजपा प्रत्याशी के निधन के बाद परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे मुख्यमंत्री

    मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को 71 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था। कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रह चुके थे जबकि 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद भी चुने गए।

    By Jagran News Edited By: Amit Singh Updated: Tue, 23 Apr 2024 04:42 PM (IST)
    Hero Image
    कुंवर सर्वेश सिंह के घर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

    डिजिटल डेस्क, मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुरादाबाद में बीजेपी के प्रत्याशी रहे कुंवर सर्वेश कुमार सिंह के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प भी अर्पित किए। साथ ही उनके परिजनों को सांत्वना भी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    71 वर्ष की आयु में निधन

    मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का बीते शनिवार को 71 वर्ष की आयु में एम्स में निधन हो गया था। इस सीट पर 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हुआ था।

    चार बार के विधायक के सर्वेश सिंह

    कुंवर सर्वेश सिंह 4 बार मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा सीट से विधायक रह चुके थे, जबकि 2014 में भाजपा से मुरादाबाद के सांसद भी चुने गए। हालांकि, 2019 में वो हार गए थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा ने इस बार उन्हें फिर से लोकसभा टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा था।