Azam Khan के करीबी उज्ज्वल दीदार सिंह के होटल पर चला बुलडोजर, भू-माफिया भी घोषित हो चुके हैं सपा नेता

Bulldozer Ran on Samajwadi Party Leaders Hotel सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और आजम खां के करीबी उज्ज्वल दीदार सिंह साबी के होटल पर रामपुर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि अदालत के स्टे तके बावजूद उनका होटल तोड़ दिया गया।