Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Adityanath का सिर काटने पर दो करोड़ का इनाम, पुलिस का फर्जी फेसबुक पेज बनाकर दी धमकी

    By Vivek BajpaiEdited By:
    Updated: Sun, 21 Aug 2022 03:05 PM (IST)

    Threat to CM Yogi इसी फेसबुक पेज की दूसरी पोस्‍ट में पाकिस्‍तान का झंडा लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो के साथ पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की भी तस्‍वीर है। सीएम योगी का सिर काटने पर दो करोड़ का इनाम देने की बात लिखी गई है।

    Hero Image
    Threat to CM Yogi: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ। जागरण आर्काइव

    मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। Threat to CM Yogi:  जिले में पुलिस का फर्जी फेसबुक भेज बनाकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath ) का सिर काटने पर दो करोड़ रुपये इनाम देने की पोस्‍ट की गई। आरएसएस से जुड़ी एक महिला कार्यकर्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। उच्‍चाधिकारियों के आदेश पर साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हरथला चौकी प्रभारी मतीन अहमद की तहरीर पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा लिखा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, आरएसएस से जुड़ी आयुषी माहेश्‍वरी ने पुलिस को ट्विटर पर टैग करते हुए मामले की जानकारी दी। इसमें उन्‍होंने मुरादाबाद पुलिस के नाम से बने एक फर्जी फेसबुक पेज से की गई पोस्‍ट का जिक्र किया जिसमें सीएम योगी को मारने पर इनाम देने की घोषणा की गई थी। आत्मप्रकाश पंडित नाम के यूजर द्वारा बनाए गए इस फेसबुक पेज के कवर फोटो पर डीएम मुरादाबाद शैलेद्र कुमार सिंह की तस्‍वीर है। 

    इसी फेसबुक पेज की दूसरी पोस्‍ट में पाकिस्‍तान का झंडा लगा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फोटो के साथ पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम इमरान खान की भी तस्‍वीर है। सीएम योगी का सिर काटने पर दो करोड़ का इनाम देने की बात लिखी गई है। साथ ही सीएम योगी के लिए अपशब्‍द का भी इस्‍तेमाल किया गया है। 

    वहीं फेसबुक अकाउंट बनाने वाले युवक आत्‍मप्रकाश पंडित ने पुलिस के पास पहुंचकर फेसबुक अकाउंट हैक किए जाने की जानकारी देते हुए जांच की मांग की। कहा कि उसका फेसबुक पेज किसी द्वारा चलाया जा रहा है। इस मामले में एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जिस व्‍यक्ति का फेसबुक पेज है, उसने सामने आकर मामले की शिकायत की है। इसकी भी जांच की जा रही है कि फेसबुक पेज कहां से चलाया जा रहा था।