Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan की जौहर यूनिवर्सिटी से मिली मशीन रामपुर नगर पालिका की नहीं, पालिकाध्यक्ष बोलीं- पुलिस बेवजह कर रही परेशान

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 08:44 PM (IST)

    Azam Khan Jauhar University Case सपा विधायक आजम खां की मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार को रामपुर नगर पालिका सफाई मशीन मिली थी। इस मामले में नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा जबी ने कहा कि पुलिस प्रशासन नगर पालिका को बदनाम करने में लगा है।

    Hero Image
    Azam Khan Jauhar University Case : जौहर यूनिवर्सिटी में मिली सफाई मशीन। फोटो जागरण अर्काइव

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Azam Khan Jauhar University Case : सपा विधायक आजम खां की मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में सोमवार को रामपुर नगर पालिका सफाई मशीन मिली थी। इस मामले में नगर पालिकाध्यक्ष फात्मा जबी ने कहा कि पुलिस प्रशासन नगर पालिका को बदनाम करने में लगा है। हमें बिना वजह परेशान कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पालिकाध्यक्ष ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी से जिस सफाई मशीन को बरामद करने का दावा किया जा रहा है, वह नगर पालिका की नहीं है। पालिका द्वारा जो मशीनें खरीदी गई हैं, वे सब पालिका में मौजूद हैं। जौहर यूनिवर्सिटी की इमारतों का निर्माण राकेश जैन ने कराया था।

    राकेश जैन की अस्थियों से पूछें कहां से आई मशीन

    फात्मा जबी का कहना है कि जौहर यूनिवर्सिटी की इमारतों का निर्माण कराने वाले राकेश जैन ही कहीं से मशीन लेकर आए होंगे। उनकी मृत्यु हो चुकी है। पुलिस को उनकी अस्थियों से पूछना चाहिए। जौहर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज से किताबें बरामद करने का दावा किया जा रहा है, जबकि कोरोना की वजह से मेडिकल कॉलेज सीएमओ के कब्जे में है। हमें परेशान किया जा रहा है। हमारे बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। पुलिस बार-बार घर पर आती है, जिससे दहशत का माहौल है।

    अब्दुल्ला के दोस्तों का नाम किताब चोरी के मुकदमे में भी शामिल

    जौहर यूनिवर्सिटी मेडिकल कॉलेज की इमारत से मदरसा आलिया की किताबें बरामद होने पर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दोस्त सालिम और अनवार का नाम किताब चोरी के मुकदमे में भी शामिल कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि इनकी निशानदेही पर किताबें बरामद की गई हैं।

    किताबें चोरी का मुकदमा साल 2019 में दर्ज किया गया था। तब जौहर यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी से किताबें बरामद की गई थीं। इस मामले में जौहर यूनिवर्सिटी के पांच कर्मचारियों को भी जेल भेजा गया था। आजम खां भी उसमें आरोपित है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सालिम और अनवार की निशानदेही पर काफी माल बरामद हुआ है।

    कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। इसलिए इनकी रिमांड बढ़ाने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र दिया गया है। अदालत ने कल 15 घंटे का रिमांड दिया था। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुराना गंज में मकान पर छापा मारा गया, जहां कुछ लोग जुआ खेल रहे थे‌, जो पुलिस को देख कर भाग गए। उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पूर्व सीओ सिटी आले हसन खां का बेटा वसीम भी शामिल है।

    ईडी ने जौहर यूनिवर्सिटी के अकाउंटेंट से भी की पूछताछ

    समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ जांच कर रही ईडी ने उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के अकाउंटेंट से भी पूछताछ की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ईडी की टीम ने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचकर अकाउंटेंट परवेज अहमद से काफी देर तक पूछताछ की। इससे पहले अनवार और सालिम से भी ईडी ने पूछताछ की थी ‌

    comedy show banner
    comedy show banner