मुरादाबाद में पीआरवी ने भटकी हुई बच्ची को परिवार से मिलाया, माता-प‍िता ने जताया आभार

Child Separated from family क घर से भटकने के बाद सड़क पर घूम रही पांच साल की बच्ची को मिलाने का काम पीआरवी ने किया। पुलिस कर्मियों ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेने के बाद उसके बारे में जानकारी करने का प्रयास किया।