अमरोहा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह 27 मई को, 150 जोड़ों की होगी शादी
CM Mass Marriage Scheme मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 मई को वैवाहिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 150 जोड़े रीति रिवाज के अनुसार शाद ...और पढ़ें

अमरोहा, जेएनएन। Chief Minister Mass Marriage Ceremony : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 मई को वैवाहिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 150 जोड़े रीति रिवाज के अनुसार शादी के बंधन में बंधेंगे। जिसमें हर जोड़े पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करेगी। इसके लिए इच्छुक जोड़े से शादी के लिए नगर निकायों में आवेदन मांगे गए है।जिला समाज कल्याण अधिकारी विजयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले में 150 जोड़ों की शादी कराने की अनुमति मिली है।
जिसमें 27 मई को मेगा इवेंट का आयोजन कर शादी कराई जाएगी। सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये प्रति जोड़े के हिसाब से धनराशि उपलब्ध कराई गई है। इसमें 35 हजार रुपये का चेक लड़की को, दस हजार रुपये के गहने, बर्तन, कपड़ों पर खर्च किए जाएंगे। जबकि छह हजार रुपये जलपान पर खर्च होंगे। इच्छुक जोड़ों को शादी करने के लिए संबंधित निकायों, जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत कार्यालय में आवेदन करना होगा। बशर्ते लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की 21 वर्ष की आयु होनी जरूरी है। बताया कि शादी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में कराई जाएगी।
अंडर-15 कुश्ती टीम का किया चयन : अमर सिंह भाटी खेल संस्थान खरखोदा में बुधवार को जिला स्तर की अंडर 15 कुश्ती टीम का चयन किया गया। जिसमें 41 किलोग्राम भार वर्ग में निक्की सिंह, 44 में वरन सिंह, 48 में यश कुमार, 52 में आशीष, 57 में ललित कुमार, 62 में लवकुश, 68 में अभिषेक का चयन किया गया है। इनके अलावा ग्रीको रोमान स्टाइल में 44 किलोग्राम भार वर्ग में हिमांशु गुर्जर का कुश्ती टीम के लिए चयन किया गया है।
यह जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव धर्मदेव भाटी ने देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी 13 से 15 मई तक नोएडा के फिजिकल एजुकेशन कालेज में होने वाली प्रदेश स्तरीय अंडर 15 कुश्ती चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इस अवसर पर अनमोल सिंह, संदीप कुमार, प्रदीप त्यागी, सोनू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।