Moradabad News: मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना हो रही फेल, कोचिंग में पढ़ाने के लिए नहीं मिल रहे विशेषज्ञ
Moradabad News मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है लेकिन अभी भी पर्याप्त लोग नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को परीक्षण एवं ट्रायल व्याख्यान के लिए बुलाए गए 36 आवेदकों में से 26 की आए। इनमें से पूर्व से पढ़ाने वाले विशेषज्ञों के ट्रायल व्याख्यान लेने वाले संतुष्ट नजर आए। अब विशेषज्ञ नहीं होने से पढ़ाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुरादाबाद, जागरण संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत संचालित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में पढ़ाने के लिए विशेषज्ञ नहीं मिल रहे हैं। सोमवार को परीक्षण एवं ट्रायल व्याख्यान के लिए बुलाए गए 36 आवेदकों में से 26 की आए। इनमें से पूर्व से पढ़ाने वाले विशेषज्ञों के ट्रायल व्याख्यान लेने वाले संतुष्ट नजर आए। बाकी की परीक्षा का परिणाम एक-दो में आएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि सोमवार को विकास भवन सभागार में जनपद स्तर पर संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षा सिविल सर्विसेज परीक्षा, जेईई, नीट, एनडीए व सीडीएस इत्यादि की तैयारी के लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण व सलाह प्रदान किए जाने के लिए विशेषज्ञ को रखा जाना है।
ऐसे हुआ था चयन
इसमें गत वित्तीय वर्ष में समिति द्वारा चयनित विषय विशेषज्ञों एवं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्राप्त प्रस्ताव व बायोडाटा के विषय विशेषज्ञों का चयन किए जाने के लिए गठित समिति सदस्यों सुबह ग्यारह बजे से परीक्षण व ट्रायल व्याख्यान कराया गया। विषय विशेषज्ञों के ट्रायल व्याख्यान की प्रक्रिया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुनील कुमार धनवंता के नेतृत्व में कराई गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।