कांग्रेस ने यूपी व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए छत्तीसगढ़ के नेता को बनाया रामपुर ज‍िले का प्रभारी

पूर्व मंत्री नवेद मियां ने ग्राम तुमड़िया और दबका में लोगों से मुलाकात की। नवेद मियां ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं से भी बात की। उन्होंने कहा कि रामपुर की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। इस समस्या के लिए मौजूदा जनप्रतिनिधि ही जिम्मेदार हैं।