Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुरादाबाद में महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के ल‍िए तीन मार्च से लगाए जाएंगे शिविर

    Transport Department Moradabad स्थानीय परिवहन अधिकारी सुविधा के अनुसार तीन मार्च से आठ मार्च के बीच महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। व‍िभाग की ओर से इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं।

    By Narendra KumarEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    व‍िभाग की ओर से महिला यात्रियों को किया जाएगा जागरूक।

    मुरादाबाद। परिवहन विभाग महिला दिवस पर महिलाओं को जागरूक करने के साथ महिलाओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाएगा। इस संबंध में परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने पत्र जारी किया है।

    इस पत्र में कहा गया है कि महिला दिवस के अवसर पर परिवहन विभाग अभियान चलाएंं। इसके लिए पोस्टर लगाने, महिला यात्रियों को जागरूक करने, रोडवेज चालक व परिचालक को महिला यात्रियों के साथ ठीक व्यवहार करने के लिए गोष्ठी आदि का आयोजन करेंं। स्थानीय परिवहन अधिकारी सुविधा के अनुसार तीन मार्च से आठ मार्च के बीच महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन छवि सिंह ने बताया कि महिला दिवस पर शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें