Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Punishment : शादीशुदा महिला को भगाकर ले गया था युवक, पुलिस ने आरोपी के घर चलवा दिया बुलडोजर

    Updated: Fri, 28 Jun 2024 06:50 PM (IST)

    UP News in Hindi जानकारी के अनुसार महिला को आरोपी युवक भगाकर ले गया था। हालांकि बाद में पुलिस ने राजस्थान से महिला को बरामद कर लिया। इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी थी। वही इस मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर बुलडोजर चलवा दिया है। वहीं आरोपी अभी फरार है।

    Hero Image
    आरोपी के घर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया।

    जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। मूंढापांडे क्षेत्र के शिवपुरी में महिला के अपहरण की कोशिश और विरोध करने पर उसके पिता, मां और भाई को गोली मारने के मामले में दो इंस्पेक्टर और एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही आरोपितों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला को एक साल पहले गांव का मुस्लिम उसकी ससुराल बहजोई (संभल) के गांव से बहला फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने राजस्थान से महिला को बरामद कर लिया। आरोपित ने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली। इसके बाद महिला अपने मायके में आकर रहने लगी थी।

    सभी आरोपी फरार हैं

    बुधवार रात आरोपित ने अपने पिता और दो चाचा के साथ महिला के घर पर धावा बोल दिया। वहां विरोध करने पर फायरिंग की। इस घटना को लेकर मूंढापांडे इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह और एक साल पुराने मामले में कार्रवाई नहीं करने पर बहजोई के इंस्पेक्टर सतेंद्र पवार और विवेचक दिनेश कुमार को निलंबित कर दिया है। चारों आरोपित फरार हैं।