Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएनएल देगा बिना लैंड लाइन का नंबर बदले फाइबर फोन की सुविध, जानें कैसे मिलेगी सुविधा, क्या-क्या होगा फायदा

    By Samanvay PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 26 Aug 2021 10:15 AM (IST)

    BSNL Provide facility of Fiber Phone अब बीएसएनएल भी फाइबर फोन की सेवा में उतर गया है। इसके जरिये बीएसएनएल हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा अपने ग्राहकों को कम दाम में उपलब्ध कराएगा। साथ ही फोन काल भी आसानी से सस्ती दर पर उपलब्ध होगी।

    Hero Image
    डाटा भेजने का ट्रायल रहा सफल, मुरादाबाद के अधिकांश टेलीफोन एक्सचेंज थर्ड जेनरेशन एक्सचेंज में बदला।

    मुरादाबाद, जेएनएन। BSNL Provide facility of Fiber Phone : अब बीएसएनएल भी फाइबर फोन की सेवा में उतर गया है। इसके जरिये बीएसएनएल हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा अपने ग्राहकों को कम दाम में उपलब्ध कराएगा। साथ ही फोन काल भी आसानी से सस्ती दर पर उपलब्ध होगी।यदि आपके पास लैंडलाइन कनेक्शन है तो बिना उसका नंबर बदले आपको यह सुविधा मिल सकेगी। बीएसएनएल ने डाटा भेजने का ट्रायल पूरा कर लिया है। काल करने की सुविधा का ट्रायल अंतिम चरण में है। इसके पूूूरा होते ही सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ साल पहले तक तेज गति से इंटरनेट चलाने के लिए ब्रांडबैंड का कनेक्शन लेना पड़ता था। जिसकी अधिकतम गति 10 मेगाबाइट प्रति सेकेंड होता है। इसके लिए कापर केबल पर लैंडलाइन का कनेक्शन लेना पड़ता है। इसके बाद फाइबर टू होम (फाइबर फोन) सेवा शुरू की गई है। जिसमें इंटरनेट की गति सौ मेगाबाइट प्रति सेकेंड होती है। स्पष्ट आवाज सुनाई देती है। दोनों के टेलीफोन एक्सचेंज अलग अलग होतेे हैंं और दोनों का नंबर भी अलग होता है।

    काफी ऐसे उपभोक्ता है, जो लैंडलाइन का नंबर बदलना नहीं चाहते हैं, इसलिए हाई स्पीड कनेक्शन के लिए फाइबर टू होम का कनेक्शन नहीं ले पा रहे हैं। बीएसएनएल ने इस समस्या के समाधान के लिए पुराने एक्सचेंज के स्थान पर थर्ड जेनरेशन एक्सचेंज लगाना शुरू कर दिया है। बीएसएनएल ने महानगर के सोनकपुर, मानसरोवर, लाजपत नगर, एस कुमार चौराहा एक्सचेंज को थर्ड जेनरेशन एक्सचेंज में बदल दिया है।

    इस एक्सचेंज के द्वारा पुराने टेलीफोन नंबर पर फाइबर टू होम का कनेक्शन दे सकते हैं। जिसमें हाई स्पीड इंटरनेट के साथ काल करने की सुविधा भी होगी। थर्ड जेनरेशन एक्सचेंज से इंटरनेट चालू करने का ट्रायल हो चुका है। कुछ स्थानों पर फाइबर टू होम का कनेक्शन दिया जा चुका है। काल की सुविधा के लिए ट्रायल लगभग पूरा हो चुका है।

    उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि महानगर के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज को हटाकर थर्ड जेनरेशन एक्सचेंज में परिवर्तन कर दिया गया है। अब लैंडलाइन के नंबर पर फाइबर टू होम का कनेक्शन दिया जाएगा। धीरे-धीरे कापर केबल को हटाकर सभी कनेक्शन फाइबर पर दिया जाएगा।