यूपी के 24316 गांव में आज भी नहीं मोबाइल नेटवर्क, अब BSNL पहुंचाएगा 4जी नेटवर्क
BSNL News दूर दराज के गांवों में जहां किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं है उन गांव में बीएसएनएल अब 4जी नेटवर्क उपलब्ध कराने जा रहा है।प्रदेश के 34 जिले का चयन किया गया है। अक्टूबर से इन गांवों में टावर लगाने का काम शुरू होगा।

मुरादाबाद, (प्रदीप चौरसिया)। BSNL News : देश में जल्द ही 5जी मोबाइल नेटवर्क (5G Mobile Network) की सुविधा मिलने वाली है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों अभी हालात ये हैं कि वहां Mobile Network ही नहीं है। बात उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की करें तो यहां 24,316 गांव ऐसे हैं जहां Mobile Network नहीं पहुंचा है।
ये ऐसे गांव हैं जहां किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं है। इन गांवों में अब BSNL 4G Network उपलब्ध कराने जा रहा है। मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनौर समेत प्रदेश के 34 जिले का इसके लिए चयन किया गया है। अक्टूबर से वंचित गांवों में टावर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पिछले दिनों संचार मंत्रालय ने BSNL के विकास के लिए आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही Digital India और नेवटर्क की समस्या को दूर करने की योजना तैयार किया है। अभी देश के 24316 गांव ऐसे हैं, जहां किसी भी मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंचता है।
कुछ गांवों में कमजोर नेटवर्क (Weak Mobile Network) होने से इंटरनेट चलना कठिन हो जाता है। ऐसे गांव में अत्योदय नेटवर्क (Atyodaya Network) के तहत मोबाइल उपभोक्ताओं को तेज गति से चलने वाला 4G Network उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। ऐसे गांव पहाड़, नदी के किनारे व खादर वाले क्षेत्र में हैंं।
उत्तर प्रदेश में 340 गांव चिह्नित कर लिए गए हैं। जहां मोबाइल का नेटवर्क (Mobile Network) नहीं आता है। इन जिलो के वंचित गांवों में देश में निर्मित 4जी नेटवर्क (4G Network) का टावर अक्टूबर से लगना शुरू हो जाएगा। इन जिले के तीन से आठ गांव में 4जी टावर लगाया जाएगा।इसके अलावा प्रथम चरण में देश के छह हजार क्षेत्रों में बीएसएनएल 4जी का टावर लगाने जा रहा है।
इन जिलों के गांव में नहीं है नेटवर्क
- मुरादाबाद
- बिजनौर
- सम्भल
- रामपुर
- आगरा
- औरेया
- बहराइच
- बलरामपुर
- बांदा
- बदायूं
- चंदौली
- चित्रकूट
- फर्रुखाबाद
- फतेहपुर
- गाजीपुर
- गोरखपुर
- हमीरपुर
- हरदोई
- जालोन
- झांसी
- कासगंज
- खीरी
- ललितपुर
- महोबा
- महराजगंज
- मथुरा
- मेरठ
- मिर्जापुर
- मुजफ्फरनगर
- पीलीभीत
- प्रयागराज
- सहारनपुर
- श्रावस्ती
- सीतापुर
- सोनभद्र
प्रथम चरण में इन जिलों का हुआ चयन
प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा व मेरठ जिला का चयन किया गया है। दूसरे चरण, तीसरे व चौथे चरण में देश के सभी स्थानों पर मोबाइल का टावर लगाया जाएगा। इस योजना के तहत मुरादाबाद जिले के 280 स्थानों पर फोर जी का टावर लगाया जाना प्रस्तावित है। जनसंपर्क अधिकारी ने संचार मंत्रालय द्वारा जारी आदेश की जानकारी दी है और बताया है कि इसके लिए सरकार बजट भी आवंटित कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।