बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, जल्द बंद हो जाएगी केबिल वाली ब्राडबैंड सेवा, लगवाना होगा एफटीएच
एफटीएच कनेक्शन जारी करने के बाद रख-रखाव का खर्च शून्य हो गया है। फोन खराब भी नहीं होता है। बीएसएनएल टेलीफोन जिले के लगे ब्राडबैंड के 63 उपकरण (डिस लैंप) को अलविदा कह चुका है। जिले में बचे ब्राडबैंड कनेक्शन एफटीएच पर देने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

मुरादाबाद [प्रदीप चौरसिया]। देश से कापर केबिल वाला ब्राडबैंड अलविदा होने जा रहा है। एक्सचेंजों में लगे ब्राडबैंड के सिस्टम को हटाना शुरू कर दिया गया है। इसके स्थान पर फाइबर टू होम (एफटीएच) लगाया जा रहा है। इसकी गति एक जीबी प्रति सेकेंड तक होती है। आधुनिक संचार सेवा के बाद बीएसएनएल भी धीरे-घीरे पुराने संचार सेवा को खत्म करता जा रहा है।
बीएसएनएल अभी तक टेलीग्राम, डब्ल्यूएलएल फोन, ग्रामीण वायरलेस फोन, इंट्रानेट सेवा को बंद कर चुका है। वर्तमान में तेज गति से इंटरनेट सेवा के लिए कापर केबिल पर ब्राडबैंड कनेक्शन दिया जाता है, इसकी अधिकतम गति 30 मेगाबाइट प्रति सेकेंड होती है। ब्राडबैंड सेवा के लिए टेलीफोन एक्सचेंज में उपकरण (डिस लैंप) लगाया जाता था। ब्राडबैंड कनेक्शन टेलीफोन के कनेक्शन के साथ जोड़कर दिया जाता था। इसके अलावा मोबाइल पर वन जी को बंद कर दिया गया है, अब टू जी बंद करने की तैयारी की जा रही है। कोरोना संक्रमण के बाद घर में रह कर आफिस का काम करने का प्रचलन बढ़ गया है, इसके लिए तेज गति के इंटरनेट की आवश्यकता होती है। बीएसएनएल ने ब्राडबैंड सेवा को बंद करने के लिए फाइबर टू होम (एफटीएच) सिस्टम को प्रचलित करना शुरू कर दिया है। एफटीएच का मासिक किराया घटाकर ब्राडबैंड के किराया के बराबर कर दिया है। टेलीफोन एक्सचेंज को अपडेट करना भी शुरू कर दिया है। इसके बाद धीरे-धीरे लोगों ने कापर वाले बाडबैंड को छोड़कर एफटीएच का कनेक्शन लेना शुरू कर दिया है। इसके बाद ब्राडबैंड उपभोक्ता नहीं बचे हैं, केवल सरकारी आफिस में ही ब्राडबैंड सेवा का उपयोग किया जा रहा है। एफटीएच कनेक्शन जारी करने के बाद रख-रखाव का खर्च शून्य हो गया है। फोन खराब भी नहीं होता है। बीएसएनएल टेलीफोन जिले के लगे ब्राडबैंड के 63 उपकरण (डिस लैंप) को अलविदा कह चुका है। जिले में बचे ब्राडबैंड कनेक्शन एफटीएच पर देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उप महाप्रबंधक बीके शर्मा ने बताया कि कापर केबिल वाले ब्राडबैंड सेवा को पूरी तरह से बंद किया जाना है, इसके लिए ब्राडबैंड को संचालित करने वाले उपकरण डिस लैंप को हटाना शुरू कर दिया गया है। अब कापर केबिल पर ब्राडबैंड का कनेक्शन देना बंद कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।