रिश्ते के भाई की गला रेतकर हत्या; डेढ़ माह पूर्व आरोपियों के खिलाफ कराई थी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट
थाना हजरत नगर गढ़ी के कस्बा सिरसी में मुहल्ला सादक सराय निवासी पूर्व सभासद जमाल अब्बास 45 पुत्र आमिर हुसैन की रंजिश के चलते गला रेत कर हत्या कर दी गई। ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, सिरसी : कस्बा सिरसी में पुरानी रंजिश के चलते मुकदमा वापस न लेने पर रिश्ते के भाई की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी से क्षेत्र में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बाद में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी।
दिनदहाड़े हत्या की खबर मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत, एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ जितेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसपी ने घटना की बाबत आसपास के लोगों से भी पूछताछ की।
थाना हजरत नगर गढ़ी के कस्बा सिरसी में मुहल्ला सादक सराय निवासी पूर्व सभासद जमाल अब्बास 45 पुत्र आमिर हुसैन की रंजिश के चलते गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की पत्नी नसीम जहरा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपित पक्ष से मुकदमा चल रहा है, जिसको लेकर वह रंजिश मानते हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को जमाल अब्बास के साथ ही उनकी बेटी घर पर थी।
ऐसे में उन्हें अकेला देख रंजिश को लेकर आरोपित चार पांच साथियों के साथ उनके घर पर आ गए और उनके साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपितों ने गला रेत कर जमाल अब्बास की हत्या कर दी। वहीं शोर सुनकर बेटी दौड़ी और पिता को लहूलुहान देखा को उसने शोर मचा दिया, लेकिन उससे पहले ही आरोपित फरार हो गए। कुछ ही देर में वहां आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इस पर स्वजन नगर के ही निजी चिकित्सक के यहां पर ले गए। जहां चिकित्सक ने देखकर जमाल अब्बास को मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं जमाल अब्बास की मृत्यु की जानकारी होने पर स्वजन थाने पहुंच गए और उन्होंने वहां पर हंगामा किया। मृतक की पत्नी नसीम जहरा ने चार आरोपितों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी।
डेढ़ माह पहले मृतक ने कराई थी बेटियों के साथ छेड़छाड़ की रिपोर्ट
संभल : हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र में कस्बा सिरसी निवासी मृतक जमाल अब्बास ने कस्बा निवासी वफा अब्बास, अली जामिन, अली मोहसिन व रूस्तम के खिलाफ मारपीट व नाबालिग बेटियों के साथ छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में तहरीर देने के कई दिन बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी।
इतना ही नहीं बाद में वफा अब्बास व रूस्तम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। स्वजन का आरोप है कि इसी मामले को लेकर आरोपित रंजिश मानते हैं और मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहे थे।
मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर अली मोहसीन, अली जामिन, साहिल व दानिश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों की तलाश करने के साथ ही शव को कब्जे में कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
विनोद कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक हजरत नगर गढ़ी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।