बीपी और दिल के रोगी हैं तो दें ध्यान, सर्दी खराब कर सकती है आपकी सेहत
डॉक्टरों का कहना है कि हृदय रोग और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह मौसम बड़ा नाजुक होता है। ...और पढ़ें

मुरादाबाद । मौसम में बदलाव जारी है, सुबह धूप गुनगुना आनंद दे रही है तो शाम को हवाएं ठंडक का अहसास करा रहीं हैं। इस उतार चढ़ाव भरे मौसम में जरा सी लापरवाही ब्लड प्रेशर के मरीजों पर भारी पड़ सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि हृदय रोग और ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह मौसम बड़ा नाजुक होता है। जरा सी लापरवाही बड़ी परेशानी की वजह बन सकती है।

आगामी दिनों में बढ़ेगी ठंड
रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री तक पहुंच गया वहीं न्यूनतम तापमान सात डिग्री ही रहा, जबकि रविवार को अधिकतम पारा दो डिग्री बढ़ा है और न्यूनतम पारा पांच डिग्री तक अचानक गिर गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है ऐसा उतार चढ़ाव बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी घातक होता है।
.jpg)
आ सकता है हार्ट अटैक
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ. एनके मिश्रा का कहना है कि हृदय रोगियों के लिए सर्दी गर्मी का मौसम नाजुक होता है, जरा सी लापरवाही हार्ट अटैक तक ला सकती है। इसलिए जरूरी है कि सुबह बाहर निकलने से पहले ठीक तरह से कपड़े पहनें।
डाइट करें संतुलित
डॉक्टरों का कहना है हृदय और बीपी रोगियों को इस समय अपनी डाइन संतुलित रखनी चाहिए। उन्होंने बताया कि तली भुनी चीजें शरीर को बेहद नुकसान पहुंचा सकती हैं। दरअसल, बीपी के मरीजों को गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में दवा की अतिरिक्त डाइट की जरूरत होती है।
सर्दी, जुकाम वाले बढ़ रहे मरीज
डॉक्टरों का कहना है कि यह मौसम खास तौर पर बच्चों और बुजुर्र्गों के लिए नुकसानदायक है, लेकिन इसकी चपेट में जवान भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल में सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके अलाव गले के संक्रमण के भी मरीज आ रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।