अमरोहा में जमीन के विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे से मारपीट में दस लोग घायल, सात की हालत गंभीर
Amroha Crime News उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें द ...और पढ़ें

अमरोहा, जेएनएन। Bloody Conflict Over Land Dispute in Amroha : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक में जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडे चल गए। जिसमें दोनों ओर से दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक ने सात लोगों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव निवासी मीर मुहम्मद और वाहिद खां के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार को यूकेलिप्टस के पेड़ काटने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। जिसमें बब्बू खां, अफसर खां, नदीम, साकरा तथा दूसरे पक्ष से नियाजउद्दीन,नजर उद्दीन, नजर मुहम्मद, मीर मुहम्मद, अफसाना तथा शाहिदा जख्मी हो गए।
पुलिस ने दोनों ओर से रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को उपचार के लिए हसनपुर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के चिकित्सक ने सात लोगों को डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हुआ है। रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत : वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दंपती की मौत हो गई। शव जल्दी उठाने को लेकर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। जनपद सम्भल के गांव अतरासी पवासा निवासी असलम 45 वर्ष मजदूरी करते थे। सोमवार शाम वह अपनी पत्नी मुनीषा बेगम को साथ लेकर बाइक से अपनी ससुराल आदमपुर जा रहे थे। रास्ते में जब वह आदमपुर के नजदीक शनिदेव मंदिर पर पहुंचे विपरीत दिशा से आए वाहन की चपेट में आकर दोनों की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। उधर हादसे की सूचना ससुराल में पहुंचते ही लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लेकिन, जब तक पुलिस शव उठाकर पोस्टमार्टम को भेज चुकी थी। आनन-फानन में शव उठाने पर नाराजगी जताते हुए लोगों ने हंगामा किया। मृतक दंपती ने अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ा है। माता पिता की मौत से परिवार में चीख-पुकार मची है। थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि हादसे में दंपती की मौत हुई है। शव पीएम को भेजे गए हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।